जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. हर बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. इसी बीच जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने अपना वोट किया.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं का उत्साह चरम पर है. ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी बीच जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कदमा के डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के वोटिंग बूथ पर अपना वोट डाला, वे अपनी पत्नी के साथ वोटिंग के लिए पहुंचे थे. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने बन्ना गुप्ता से वोटिंग को लेकर खास बातचीत की.
इसे भी पढे़ें- लोकतंत्र के महापर्व की दूसरी पारी की तैयारी पूरी, रांची के 'हॉट सीट' की बारी
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज के मतदान के बाद वे आगे की चुनाव के लिए झारखंड के अन्य गांवों में दौरा कर चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जनता से पार्टी के पक्ष में वोट करने को लेकर जनसंपर्क करेंगे. वहीं, बन्ना गुप्ता ने इस दौरान राज्य के मतदाताओं से इस चुनाव में अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है.