जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम धीरे-धीरे साफ होते जा रहे हैं. इसके साथ ही कटाक्षों का दौर भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में मंत्री सरयू राय को टिकट मिलने में देरी पर कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि काम के समय मंत्री जी सीएम से तू-तू, मैं-मैं करते रहते थे.
कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से अब की बार 75 और अब की बार 160 पार की बातें कही जा रही थी, उसे बीजेपी पूरा नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन ही यह फैसला करती है कि झारखंड में अबकी बार 65 बार होगा या नहीं.
ये भी पढ़ें- JVM के 48 प्रत्याशियों के नाम हुए घोषित, पहले फेज में राजनील तिग्गा और अमन कुमार लड़ेंगे चुनाव
झारखंड सरकार में मंत्री सरयू राय पर कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने निशाना साधते हुए कहा कि काम करने के समय वह मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ तू-तू , मैं-मैं करते रहते थे. ऐसे में टिकट मिलने में दिक्कत तो होनी ही थी. बता दें कि जमशेदपुर पश्चिम विधायक और मंत्री सरयू राय शुरू से ही अपने सरकार के काम की आलोचना करते आए हैं.