जमशेदपुर: शहर में लॉकडाउन के कारण बाहर से काम करने आए मजदूर और गरीबों को खाने की समस्या को देखते हुए सभी थाना में सामुदायिक रसोई बनाई गयी है. जहां पुलिसकर्मी मजदूरों और गरीबों को सोशल डिस्टेंस बनाकर खाना खिला रहे हैं. जो गरीब या मजदूर यहां तक नहीं आ पा रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर खाना भेजा जा रहा है.
कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन के बाद दूसरे प्रदेश से आए कई गरीब और मजदूर जमशेदपुर में फंसे हुए हैं. अब उन्हें खाने पीने की समस्या भी होने लगी है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जमशेदपुर के सभी थाना में सामुदायिक रसोई बनाई गई है. जहां मजदूरों और गरीबों को पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाना खिला रहे हैं. खाना खाने वाले लोग भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाना खा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- JNAC ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अपनाया नया तरीका, लोगों को पेंटिग के जरिए कर रहा जागरूक
जमशेदपुर के परसुडीह थाना में जिला के अंचलाधिकारी अनुराग तिवारी और थाना प्रभारी अजय कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मजदूरों को खाना खिलाया. परसुडीह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि गरीबों और बाहर से काम करने आए शहर में फंसे मजदूरों को सुबह-शाम खाना खिलाया जा रहा है.