ETV Bharat / state

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में काॅफी विद एन एडवाइजर हैशटैग स्टडी का होगा आयोजन, छात्राएं यूएस में कर सकेंगी पीजी और पीएचडी - अमेरिकी वाणिज्य दूतावास

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज (Jamshedpur Womens College) की छात्राओं के लिए अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, कोलकाता, एजुकेशन यूएसए और यूएसआईईएफ की तरफ से 26 जुलाई को 'काॅफी विद एन एडवाइजर हैशटैग स्टडी इन यूएस' (Coffee With an Advisor Hashtag Study in US) कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा, जिसमें जो छात्राएं पीजी या पीएचडी की पढ़ाई यूएस में करना चाहती हैं, उन्हें प्राधिकृत संस्था के विशेषज्ञों से जरूरी परामर्श दिया जाएगा.

ETV Bharat
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 8:00 PM IST

जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज (Jamshedpur Womens College) की छात्राओं के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय (Kolhan University) की पूर्व कुलपति सह प्राचार्य प्रोफेसर शुक्ला महांती की पहल से सुनहरा अवसर उपलब्ध हुआ है. शुक्ला महांती अब जो छात्राएं पीजी या पीएचडी की पढ़ाई यूएस में करना चाहती हैं, उन्हें प्राधिकृत संस्था के विशेषज्ञों से जरूरी परामर्श और प्रक्रियाओं से अवगत कराएंगी.

इसे भी पढे़ं: JAC RESULT 2021: जैक मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट कब होगा जारी, जानिए यहां

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, कोलकाता, एजुकेशन यूएसए और यूएसआईईएफ की तरफ से 26 जुलाई को 'काॅफी विद एन एडवाइजर हैशटैग स्टडी इन यूएस' कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के लिए किया जाएगा. यूएस में उच्च अध्ययन के लिए इच्छुक छात्राओं के सवालों का जवाब सलाहकार उन्नति सिंघानिया देंगी. उन्नति सिंघानिया कॉलेज ऑफ वूस्टर, ओएच की एलुमनी भी हैं. वे अमेरिकी सरकार की प्राधिकृत संस्था एजुकेशन यूएसए द्वारा मुहैया कराई जाने वाली आधिकारिक सुविधाओं से परिचित भी कराएंगी.

छात्राओं को दी जाएगी मुफ्त जानकारी

संस्था द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सेवाओं से अवगत कराते हुए उन्नति सिंघानिया यूएस में मास्टर या पीएचडी करने की जरूरी औपचारिकताओं से रूबरू कराएंगी. इच्छुक छात्राएं काॅलेज से संपर्क कर सकती हैं. छात्राएं काॅलेज के वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक में पंजीयन करा सकती हैं. चुकि यह आयोजन जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के लिए ही है, इसलिए इसमें किसी भी विभाग की छात्राएं शामिल हो सकती हैं.

इसे भी पढे़ं: 61 साल का हुआ रांची विश्वविद्यालयः उतार-चढ़ाव के बावजूद दिया पठन-पाठन का बेहतर माहौल

छात्राओं से वेबीनार में भाग लेने की अपील

वहीं इस सबंध मे जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर शुक्ला महांती ने बताया कि जमशेदपुर वीमेंस कालेज के लिए बड़ी खुशी की बात है, अब जो भी छात्राएं विदेश में जाकर पढना चाहती हैं, उनके लिए यह वेबीनार काफी उपयोगी होगा. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की जो भी छात्राएं इस वेबीनार में भाग लेना चाहती हैं, वह कॉलेज के वेबसाइट पर जाकर फार्म भर सकती हैं, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 जुलाई रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए छात्राओं को एक प्लेटफार्म मिलेगा. उन्होंने कॉलेज की अधिक से अधिक छात्राओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.

जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज (Jamshedpur Womens College) की छात्राओं के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय (Kolhan University) की पूर्व कुलपति सह प्राचार्य प्रोफेसर शुक्ला महांती की पहल से सुनहरा अवसर उपलब्ध हुआ है. शुक्ला महांती अब जो छात्राएं पीजी या पीएचडी की पढ़ाई यूएस में करना चाहती हैं, उन्हें प्राधिकृत संस्था के विशेषज्ञों से जरूरी परामर्श और प्रक्रियाओं से अवगत कराएंगी.

इसे भी पढे़ं: JAC RESULT 2021: जैक मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट कब होगा जारी, जानिए यहां

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, कोलकाता, एजुकेशन यूएसए और यूएसआईईएफ की तरफ से 26 जुलाई को 'काॅफी विद एन एडवाइजर हैशटैग स्टडी इन यूएस' कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के लिए किया जाएगा. यूएस में उच्च अध्ययन के लिए इच्छुक छात्राओं के सवालों का जवाब सलाहकार उन्नति सिंघानिया देंगी. उन्नति सिंघानिया कॉलेज ऑफ वूस्टर, ओएच की एलुमनी भी हैं. वे अमेरिकी सरकार की प्राधिकृत संस्था एजुकेशन यूएसए द्वारा मुहैया कराई जाने वाली आधिकारिक सुविधाओं से परिचित भी कराएंगी.

छात्राओं को दी जाएगी मुफ्त जानकारी

संस्था द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सेवाओं से अवगत कराते हुए उन्नति सिंघानिया यूएस में मास्टर या पीएचडी करने की जरूरी औपचारिकताओं से रूबरू कराएंगी. इच्छुक छात्राएं काॅलेज से संपर्क कर सकती हैं. छात्राएं काॅलेज के वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक में पंजीयन करा सकती हैं. चुकि यह आयोजन जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के लिए ही है, इसलिए इसमें किसी भी विभाग की छात्राएं शामिल हो सकती हैं.

इसे भी पढे़ं: 61 साल का हुआ रांची विश्वविद्यालयः उतार-चढ़ाव के बावजूद दिया पठन-पाठन का बेहतर माहौल

छात्राओं से वेबीनार में भाग लेने की अपील

वहीं इस सबंध मे जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर शुक्ला महांती ने बताया कि जमशेदपुर वीमेंस कालेज के लिए बड़ी खुशी की बात है, अब जो भी छात्राएं विदेश में जाकर पढना चाहती हैं, उनके लिए यह वेबीनार काफी उपयोगी होगा. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की जो भी छात्राएं इस वेबीनार में भाग लेना चाहती हैं, वह कॉलेज के वेबसाइट पर जाकर फार्म भर सकती हैं, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 जुलाई रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए छात्राओं को एक प्लेटफार्म मिलेगा. उन्होंने कॉलेज की अधिक से अधिक छात्राओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.