ETV Bharat / state

नवरात्र के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया कन्या पूजन, कहा- नारी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता - रघुवर दास ने कन्या पूजन किया

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के भालुबासा स्थित मां शीतला मंदिर में नवरात्र के नवमी में विशेष पूजा-अर्चना की. उन्होंने सपरिवार हवन किया और 700 छोटी कन्याओं का पूजन भी किया. इस मौके पर उन्होंने नारी सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता बताई.

हवन करते मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 4:42 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास इन दिनों जमशेदपुर के दौरे पर हैं. नवरात्र के नवमी के दिन मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा क्षेत्र के भालुबासा स्थित मां शीतला मंदिर में सपरिवार पहुंचे और हवन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया. सीएम ने शहर के विभिन्न पंडालों में जाकर मां के दर्शन किए और जनता से भी मिले. वहीं, कन्या पूजन से राज्य में समृद्धि और खुशहाली की कामना की. उन्होंने महिला सुरक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताई.

देखें पूरी खबर

सपरिवार किया हवन

जानकारी के अनुसार नवमी की सुबह मुख्यमंत्री सपरिवार शीतला मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. वहीं, उन्होंने परिवार के साथ मंदिर प्रांगण में हवन करने के उपरांत मां की आरती कर कन्या पूजन भी किया. इस दौरान 700 छोटी कन्याओं को मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से प्रसाद खिलाया. इस दौरान उनकी पत्नी रुक्मणी देवी भी उपस्थित रही. मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन पर कन्याओं को नगद राशि भी भेंट स्वरूप दी.

ये भी पढ़ें- JDU ने संथाल परगना के 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, शिकारीपाड़ा से लड़ेंगे सालखन मुर्मू

नारी सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने जमीन पर बैठकर छोटी कन्याओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया और अपने हाथों से छोटी कन्या को प्रसाद भी खिलाया. वहीं, प्रांगण में पानी के प्लास्टिक के बोतल को अपने हाथ से उठाकर मुख्यमंत्री ने स्वच्छता का संदेश देते हुए साफ-सफाई रखने का निर्देश भी दिया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भारतीय संस्कृति में कन्या पूजा का अपना एक अलग महत्व है. कन्या के आशीर्वाद से राज्य में खुशहाली और समृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में नारी शक्ति की पूजा की जाती है. सरकार भी नारी की सुरक्षा के प्रति गंभीर है. नारी की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: ओड़िया समुदाय का खास होता है दुर्गा पूजा, प्रसाद के लिए एक महीने पहले लेना पड़ता है टोकन

राजनीतिक मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि जनता विपक्ष को अच्छी तरह समझ चुकी है. जिसका नतीजा लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलेगी और भाजपा की ही सरकार बनेगी. वहीं, उन्होंने बताया कि आजसू उनकी सहयोगी पार्टी है और मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन सीटों के बंटवारे के लिए बातचीत जारी है जल्द ही फैसला हो जाएगा.

जमशेदपुरः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास इन दिनों जमशेदपुर के दौरे पर हैं. नवरात्र के नवमी के दिन मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा क्षेत्र के भालुबासा स्थित मां शीतला मंदिर में सपरिवार पहुंचे और हवन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया. सीएम ने शहर के विभिन्न पंडालों में जाकर मां के दर्शन किए और जनता से भी मिले. वहीं, कन्या पूजन से राज्य में समृद्धि और खुशहाली की कामना की. उन्होंने महिला सुरक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताई.

देखें पूरी खबर

सपरिवार किया हवन

जानकारी के अनुसार नवमी की सुबह मुख्यमंत्री सपरिवार शीतला मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. वहीं, उन्होंने परिवार के साथ मंदिर प्रांगण में हवन करने के उपरांत मां की आरती कर कन्या पूजन भी किया. इस दौरान 700 छोटी कन्याओं को मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से प्रसाद खिलाया. इस दौरान उनकी पत्नी रुक्मणी देवी भी उपस्थित रही. मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन पर कन्याओं को नगद राशि भी भेंट स्वरूप दी.

ये भी पढ़ें- JDU ने संथाल परगना के 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, शिकारीपाड़ा से लड़ेंगे सालखन मुर्मू

नारी सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने जमीन पर बैठकर छोटी कन्याओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया और अपने हाथों से छोटी कन्या को प्रसाद भी खिलाया. वहीं, प्रांगण में पानी के प्लास्टिक के बोतल को अपने हाथ से उठाकर मुख्यमंत्री ने स्वच्छता का संदेश देते हुए साफ-सफाई रखने का निर्देश भी दिया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भारतीय संस्कृति में कन्या पूजा का अपना एक अलग महत्व है. कन्या के आशीर्वाद से राज्य में खुशहाली और समृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में नारी शक्ति की पूजा की जाती है. सरकार भी नारी की सुरक्षा के प्रति गंभीर है. नारी की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: ओड़िया समुदाय का खास होता है दुर्गा पूजा, प्रसाद के लिए एक महीने पहले लेना पड़ता है टोकन

राजनीतिक मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि जनता विपक्ष को अच्छी तरह समझ चुकी है. जिसका नतीजा लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलेगी और भाजपा की ही सरकार बनेगी. वहीं, उन्होंने बताया कि आजसू उनकी सहयोगी पार्टी है और मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन सीटों के बंटवारे के लिए बातचीत जारी है जल्द ही फैसला हो जाएगा.

Intro:जमशेदपुर।

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास इन दिनों जमशेदपुर के दौरे पर हैं नवरात्रा के नवमी के दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास अपनी विधानसभा क्षेत्र के भालुबासा स्थित मां शीतला मंदिर में सपरिवार पहुंचे और हवन किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास कन्या पूजन करते हुए उनका आशीर्वाद लिया और कहा है कि कन्या पूजन से राज्य में समृद्धि और खुशहाली आएगी उन्होंने महिला की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता बताई है।


Body:झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास दुर्गा पूजा में जमशेदपुर दौरे पर हैं इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास शहर के विभिन्न पंडालों में जाकर मां का दर्शन किए और जनता से मिले।
नवमी की सुबह अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने विधानसभा के भालुबासा में स्थित शीतला मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की है। रघुवर दास अपने परिवार के साथ मंदिर प्रांगण में हवन करने के उपरांत मां की आरती कर कन्या पूजन किया है इस दौरान 700 छोटी कन्याओं को मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने हाथों से प्रसाद खिलाया और उनसे आशीर्वाद लिया है इस दौरान उनकी पत्नी रुक्मणी देवी भी शामिल रही। मुख्यमंत्री के द्वारा 700 कन्याओं को कन्या पूजन के मौके पर नगद राशि भी भेंट स्वरूप दी गई।।
मुख्यमंत्री रघुवर दास जमीन पर बैठकर छोटी कन्याओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया और अपने हाथों से छोटी कन्या को प्रसाद भी खिलाया। वही प्रांगण में पानी के प्लास्टिक के बोतल को अपने हाथ से उठाकर मुख्यमंत्री ने स्वच्छता का संदेश देते हुए साफ सफाई रखने का निर्देश भी दिया।
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में कन्या पूजा का अपना एक अलग महत्व है कन्या के आशीर्वाद से राज्य में खुशहाली और समृद्धि होगी उन्होंने कहा है कि दुर्गा पूजा में नारी शक्ति की पूजा करते हैं और सरकार भी नारी की सुरक्षा के प्रति गंभीर है नारी की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है ।
वहीं राजनीतिक मुद्दों पर उन्होंने कहा है कि जनता विपक्ष को अच्छी तरह समझ चुकी है जिसका नतीजा लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलेगी और भाजपा की ही सरकार बनेगी वहीं उन्होंने बताया है कि आजसू उनकी सहयोगी पार्टी है मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन सीटों के बंटवारे के लिए बातचीत जारी है जल्द ही फैसला हो जाएगा।
बाईट रघुवर दास मुख्यमंत्री झारखंड


Conclusion:इस कार्यक्रम का लाइव हो रहा था कृपया लाइव से विजुअल और बाइट लेने का कष्ट करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.