ETV Bharat / state

जमशेदपुरः झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो को सीएम सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे - CM Soren pays tribute to Nirmal Mahato

जमशेदपुर में सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की जंयती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब तक किसी की मौत नहीं होगी इनकी नींद नहीं खुलती है.

सीएम सोरेन
सीएम सोरेन
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 6:25 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड के सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन 1 साल बाद जमशेदपुर पहुंचे और झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की जयंती में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान राज्य के मंत्री और विधायक भी उनके साथ मौजूद रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया है कि पिछली सरकार ने राज्य के विकास का डिरेल कर दिया था जिसे पटरी पर लाया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब तक किसी की मौत नहीं होगी इनकी नींद नहीं खुलती है.

देखें पूरी खबर.

किसान आंदोलन एक चिंता का विषय है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की जयंती पर जमशेदपुर पहुंचे. जहां कदमा उलियान स्थित निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के अलावा कई विधायक भी मौजूद रहे.

नई सरकार बनने के 1 साल बाद मुख्यमंत्री के पहुंचने पर उनसे मिलने वालों की भीड़ लगी थी, लेकिन समय के अभाव के कारण किसी को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया. बातचीत के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया है कि शहीद निर्मल महतो की जयंती हमारे लिए गर्व का दिन है वह किसी पहचान के मोहताज नहीं थे.

झारखंड आंदोलनकारियों का राज्य है. वहीं माइनिंग पर उन्होंने कहा है कि सभी माइनिंग बंद हैं कई अनियमितता सामने आईं थीं जिसके बाद कार्रवाई की गई है और पेनल्टी लगाई गई है. आगे न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी.

नई सरकार के 1 साल पूरा होने पर विकास कार्य के बारे में पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने बताया है कि 1 साल का पूरा लेखा-जोखा और रोडमैप 29 तारीख को पेश किया जाएगा.

जमशेदपुरः झारखंड के सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन 1 साल बाद जमशेदपुर पहुंचे और झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की जयंती में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान राज्य के मंत्री और विधायक भी उनके साथ मौजूद रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया है कि पिछली सरकार ने राज्य के विकास का डिरेल कर दिया था जिसे पटरी पर लाया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब तक किसी की मौत नहीं होगी इनकी नींद नहीं खुलती है.

देखें पूरी खबर.

किसान आंदोलन एक चिंता का विषय है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की जयंती पर जमशेदपुर पहुंचे. जहां कदमा उलियान स्थित निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के अलावा कई विधायक भी मौजूद रहे.

नई सरकार बनने के 1 साल बाद मुख्यमंत्री के पहुंचने पर उनसे मिलने वालों की भीड़ लगी थी, लेकिन समय के अभाव के कारण किसी को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया. बातचीत के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया है कि शहीद निर्मल महतो की जयंती हमारे लिए गर्व का दिन है वह किसी पहचान के मोहताज नहीं थे.

झारखंड आंदोलनकारियों का राज्य है. वहीं माइनिंग पर उन्होंने कहा है कि सभी माइनिंग बंद हैं कई अनियमितता सामने आईं थीं जिसके बाद कार्रवाई की गई है और पेनल्टी लगाई गई है. आगे न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी.

नई सरकार के 1 साल पूरा होने पर विकास कार्य के बारे में पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने बताया है कि 1 साल का पूरा लेखा-जोखा और रोडमैप 29 तारीख को पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.