जमशेदपुर: सरायकेला विधानसभा क्षेत्र स्थित राजनगर प्रखंड के पुणे बेड़ा में एक ओर आजसू प्रत्याशी अनंतराम टुडू के लिए सभा हो रही थी, वहीं दूसरी ओर राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने पार्टी के प्रत्याशी गणेश महली के लिए प्रचार करने पहुंचे हुए थे.
भ्रष्टाचार का नहीं है आरोप
चुनावी सभा के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांग्रेस और झामुमो को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद से 14 सालों तक राज्य में झारखंड में जितनी भी सरकारें आई वो सही से नहीं चल पाई. मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को नेतृत्व मिला, जिससे राज्य को एक ऐसी सरकार मिली, जिसपर किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 3 दिसंबर को जमशेदपुर आएंगे PM नरेंद्र मोदी, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी
राज्य को गर्ग में धकेलने का किया काम
मुख्यमंत्री ने विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में 14 सालों तक कांग्रेस और झामुमो ने मिलकर राज्य में कुशासन की सरकार चलाई. इसका जीता जागता उदाहरण है एक गरीब किसान आदिवासी का बेटा, जिसे इन सभी पार्टियों ने मिलकर मुख्यमंत्री बनाया, जिसने 40 हजार करोड़ रुपये घूस के तौर पर कमा कर बंदरबांट किया. सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने राज्य को गर्ग में धकेलने का काम किया है. आज ये सभी फिर से मिलकर राज्य को लूटने का षडयंत्र रच रहे हैं. उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी गणेश महली को भारी मतों से वोट देकर विजयी दिलाने की अपील की.