जमशेदपुरः आज गोवर्धन पूजा है. इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने घर में गाय की पूजा की. देश और राज्य की खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी और बहू ने भी गो-पूजन कर अपने हाथों से गाय को भोजन कराया. बता दें कि दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट और गोवर्धन पूजा की जाती है.
वहीं, गो-पूजन के बाद मुख्यमंत्री बर्मा माइंस स्थित रघुवर नगर पहुंचे. वहां उन्होंने बस्ती की साफ सफाई का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने यहां की खाली जमीन का ब्यौरा भी जिला प्रशासन से मांगा है.
ये भी पढ़ें-रजरप्पा में काली पूजा के अवसर पर मां छिन्नमस्तिके की विशेष आराधना, तांत्रिकों ने की तंत्र-मंत्र की सिद्धि
गोवर्धन पूजा का महत्व
गोवर्धन पूजा प्रकृति की पूजा है. इसकी शुरुआत भगवान श्री कृष्ण ने की थी. इस दिन प्रकृति के आधार के रूप में गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है. वहीं, समाज के आधार के रूप में गाय की पूजा होती है. ब्रज से शुरू हुई यह पूजा आज पूरे भारत में प्रचलित है.