जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से नामांकन कर दिया है. नामांकन के पहले उन्होंने भालूबासा स्थित शीतला मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने सूर्य मंदिर जाकर भी आशीर्वाद लिया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास का जमशेदपुर के साकची स्थित न्यू बाराद्वारी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री के नामांकन में राफेल विमान का भी प्रदर्शन देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से देवेंद्र सिंह को मिला टिकट, नामांकन करने के बाद सरयू राय पर करेगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री रघुवर दास के नामांकन में कई बीजेपी नेता के साथ-साथ हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने यहां से छठी बार नामांकन किया है. 1995 से लेकर अब तक रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी से विधायक हैं.