जमशेदपुरः मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी में सदस्यता अभियान की शुरूआत की है. जिसमें उन्होंने 50 हजार नए सदस्य बनाने का टारगेट कार्यकर्ताओं को दिया. जिले के बिरसा नगर में बीजेपी ने इस सदस्यता अभियान की शुरुआत की है.
मुख्यमंत्री सह क्षेत्र के विधायक रघुवर दास ने मौके पर कई नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद रहे. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 7 जुलाई से 15 सितंबर तक जल संचय अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति, पार्टी से जुड़े इसके लिए कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं और पार्टी की विचारधारा को जनता के बीच रखना होगा. बीजेपी आज एक बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है.
ये भी पढ़ें- मीडिया में अनाप-शनाप बोलने वालों पर पार्टी करेगी कार्रवाई: अजय कुमार
मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज झारखंड में आदिवासी मूलवासी में काफी जागरूकता आई है. इससे उनका विकास भी हो रहा है. गौरतलब है कि सदस्यता अभियान के जरिए मुख्यमंत्री आगामी चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं.