जमशेदपुरः सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर पूर्वी से नामांकन किया. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी से वह एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस बार 65 पार का लक्ष्य पूरा होगा. इसके साथ ही 86 बस्ती मालिकाना हक पर उन्होंने कहा कि बस्तीवासियों को जमीन लीज पर देने का काम किया गया है. इस दौरान उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा.
आदिवासी बहुल सीटों पर जीत निश्चित
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाप-बेटे की सरकार ने 14 साल में झारखंड को लूटने का काम किया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास की प्रमुख प्राथमिकता है, झारखंड में विकास की गति को बढ़ाना. वहीं, उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल सीटों पर भी बीजेपी की जीत सुनिश्चित है. जमशेदपुर पूर्वी से एक लाख से अधिक वोट के अंतर से जीतने का दावा उन्होंने किया.
ये भी पढ़ें-महागठबंधन उम्मीदवारों का बीजेपी पर हमला, कहा- गरीबों की आवाज को झूठे केस में फंसाती है सरकार
गठबंधन से बीजेपी को नहीं पड़ता फर्क
आजसू के साथ गठबंधन पर रघुवर दास ने कहा कि इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बीजेपी जीतेगी. मतगणना की बातों पर रघुवर दास ने कहा 23 दिसंबर को ऐतिहासिक मतों से जीत का फैसला आएगा. कोल्हान के14 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी.
बाप-बेटे पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा झारखंड आंदोलन में जिन युवाओं को जेल में रह कर यातनाएं सहनी पड़ी, उनकी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा का ध्यान नहीं किया गया बल्कि भाजपा की सरकार ने उनका खर्च वहन कर रही है. उन्हें प्रतिमाह 5 हजार से लेकर 2 हजार तक दिया जाता है.