जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन पहली बार जमशेदपुर पहुंचे हैं. झारखंड के आंदोलनकारी और जेएमएम के संस्थापक सदस्यों में से एक शहीद निर्मल महतो की 70वीं वर्षगांठ पर सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन उन्हें बिस्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन शहीद निर्मल महतो के परिजनों से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर जाकर भी पुष्प अर्पित करेंगे. इस दौरान सीएम शहीद निर्मल महतो के परिजनों से मिलेंगे. सीएम लगभग एक घंटे बाद जमशेदपुर से रांची के लिए रवाना हो जाएंगे.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर: पोटका विधायक संजीव सरदार ने बांटा सरकारी कंबल
लोकप्रिय नेता थे निर्मल महतो
निर्मल महतो नब्बे के दशक में काफी लोकप्रिय नेता थे. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ निर्मल महतो की काफी नजदीकी रिश्ते थे. निर्मल महतो की हत्या की गई थी.