ETV Bharat / state

Airline Service from Jamshedpur: जमशेदपुर से शुरू हुई हवाई सेवा, सीएम हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर प्लेन को किया रवाना - जमशेदपुर एयरपोर्ट

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत सीएम हेमंत सोरेन ने की है. अब यहां से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए सेवा उपलब्ध होगी.

CM Hemant Soren inaugurated airline Service
CM Hemant Soren inaugurated airline Service
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 1:53 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन

जमशेदपुर: टाटा के नाम से मशहूर औद्योगिक नगरी जमशेदपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां के सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है. हालांकि यह विमान 9 सीटर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस विमान सेवा को हरी झंडी दिखाकर कोलकाता के लिए रवाना किया. जानकारी के मुताबिक एक विमान जमशेदपुर और भुवनेश्वर के बीच चलेगा जबकि दूसरा जमशेदपुर और कोलकाता के बीच चलेगा.

ये भी पढ़ें: बोकारो एयरपोर्ट से इसी साल शुरू हो सकती है उड़ान, एएआई की टीम ने किया निरीक्षण

अब तक जमशेदपुर के लोगों को विमान सेवा के लिए रांची आना पड़ता था. अब इस सेवा का लाभ उठाते हुए जमशेदपुर के लोग कोलकाता और भुवनेशवर जाकर देश के किसी भी हिस्से के लिए फ्लाइट सेवा ले पाएंगे. इस सेवा के शुरू होने से लोगों के समय की बचत होगी. इस विमान सेवा के साथ ही झारखंड का एक और शहर जमशेदपुर से व्यावसायिक उड़ान शुरू की गयी है.

जमशेदपुर का सोनारी एयरपोर्ट झारखंड का तीसरा एयरपोर्ट होगा, जहां से नियमित कमर्शियल विमान सेवा उपलब्ध है. फिलहाल यहां से सिर्फ कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए उड़ानें मिलेंगी. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने हाल में ही जमशेदपुर के सोनारी स्थित एयरपोर्ट उड़ान सेवाओं की अनुमति दी थी. जिसके बाद इंडिया वन कंपनी की फ्लाइट सर्विस शुरू की जा रही है. इस यात्रा के लिए डीजीसीए की ओर से फिलहाल अस्थायी अनुमति मिली है.

जमेशदपुर एयरपोर्ट के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बोकारो और दुमका एयरपोर्ट से भी कॉमर्शियल उड़ानें शुरू हो जाएंगी. बोकारो एयरपोर्ट को सेल ने विकसित किया है. यहां एटीसी टावर, रनवे, फायर फीट, पैसेंजर लॉबी, मेन गेट सहित अन्य काम पूरे हो चुके हैं. डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा चुका है. 2022 के नवंबर में एयरपोर्ट अथॉरिटी के पूर्वोत्तर क्षेत्र के महाप्रबंधक अभियंत्रण ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था और जल्द उड़ान सेवाएं शुरू करने का आश्ववासन दिया था. यहां से एलायंस एयर और स्पाइस जेट ने उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सहमति जता दी है.

सीएम हेमंत सोरेन

जमशेदपुर: टाटा के नाम से मशहूर औद्योगिक नगरी जमशेदपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां के सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है. हालांकि यह विमान 9 सीटर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस विमान सेवा को हरी झंडी दिखाकर कोलकाता के लिए रवाना किया. जानकारी के मुताबिक एक विमान जमशेदपुर और भुवनेश्वर के बीच चलेगा जबकि दूसरा जमशेदपुर और कोलकाता के बीच चलेगा.

ये भी पढ़ें: बोकारो एयरपोर्ट से इसी साल शुरू हो सकती है उड़ान, एएआई की टीम ने किया निरीक्षण

अब तक जमशेदपुर के लोगों को विमान सेवा के लिए रांची आना पड़ता था. अब इस सेवा का लाभ उठाते हुए जमशेदपुर के लोग कोलकाता और भुवनेशवर जाकर देश के किसी भी हिस्से के लिए फ्लाइट सेवा ले पाएंगे. इस सेवा के शुरू होने से लोगों के समय की बचत होगी. इस विमान सेवा के साथ ही झारखंड का एक और शहर जमशेदपुर से व्यावसायिक उड़ान शुरू की गयी है.

जमशेदपुर का सोनारी एयरपोर्ट झारखंड का तीसरा एयरपोर्ट होगा, जहां से नियमित कमर्शियल विमान सेवा उपलब्ध है. फिलहाल यहां से सिर्फ कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए उड़ानें मिलेंगी. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने हाल में ही जमशेदपुर के सोनारी स्थित एयरपोर्ट उड़ान सेवाओं की अनुमति दी थी. जिसके बाद इंडिया वन कंपनी की फ्लाइट सर्विस शुरू की जा रही है. इस यात्रा के लिए डीजीसीए की ओर से फिलहाल अस्थायी अनुमति मिली है.

जमेशदपुर एयरपोर्ट के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बोकारो और दुमका एयरपोर्ट से भी कॉमर्शियल उड़ानें शुरू हो जाएंगी. बोकारो एयरपोर्ट को सेल ने विकसित किया है. यहां एटीसी टावर, रनवे, फायर फीट, पैसेंजर लॉबी, मेन गेट सहित अन्य काम पूरे हो चुके हैं. डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा चुका है. 2022 के नवंबर में एयरपोर्ट अथॉरिटी के पूर्वोत्तर क्षेत्र के महाप्रबंधक अभियंत्रण ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था और जल्द उड़ान सेवाएं शुरू करने का आश्ववासन दिया था. यहां से एलायंस एयर और स्पाइस जेट ने उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सहमति जता दी है.

Last Updated : Jan 31, 2023, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.