जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर के अंदर घुस कर एक युवक ने बुकिंग क्लर्क पर चाकू से हमला कर दिया. रेल कर्मियों ने हमलावर को पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया है. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Crime News Ranchi: रांची में चाकूबाजी, आधी रात को किरायेदार का मकान मालकिन पर वार
बीच-बचाव करने वाले पर भी हमला: जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर में मंगलवार की देर रात एक युवक घुस गया. युवक ने बुकिंग काउंटर के एक बुकिंग क्लर्क को चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं अन्य बुकिंग क्लर्क द्वारा बीच-बचाव करने पर सनकी युवक ने उनपर भी रॉड से हमला कर दिया, जिससे दूसरे क्लर्क भी घायल हो गए. घटना के बाद बुकिंग काउंटर परिसर में हड़कंप मच गया. रेल कर्मियों ने किसी तरह उस सनकी युवक को पकड़ा और जीआरपी के हवाले कर दिया है.
गलती से खुला रह गया था बुकिंग काउंटर का गेट: बताया जा रहा है कि बुकिंग काउंटर रूम का दरवाजा खुला रह गया था, जिसका फायदा उठाकर सनकी युवक अंदर घुसा और घटना को अंजाम दिया है. हालांकि सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेल थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच करने में जुट गई है.
घायल क्लर्क का चल रहा है इलाज: वहीं इस मामले में घायल बुकिंग क्लर्क को रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक वह खतरे से बाहर है. फिलहार उसका इलाज चल रहा है. इधर टाटानगर रेल थाना की पुलिस घटना को अंजाम देने वाले युवक से पूछताछ करने में जुट गई है. टाटानगर रेल थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है.