जमशेदपुर: शहर के पटमदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम हाइवा की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात तक सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें- रांची: प्लॉट पर कब्जे के लिए हत्या की साजिश, पिस्टल के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
कैसे हुआ हादसा?
जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिड़रा गांव में शुक्रवार की देर शाम सड़क किनारे खेल रही एक बच्ची को हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन साल का शिवम कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा चालक को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध में जमकर हंगामा किया.
मुआवजे के आश्वासन के बाद हटा जाम
घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर विमल किंडो, पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम, कमलपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा, एमजीएम थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. बाद में एक लाख मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त हटाया गया. पुलिस ने हाइवा को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ कर रही है.