जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने पत्नी, पुत्र और बहू के साथ भालुबासा शीतला मंदिर में नवमी की पूजा-अर्चना की. वहीं मुख्यमंत्री की पत्नी रुकमणी देवी ने कहा कि राज्य में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे और महिलाओं को सम्मान मिले, माता रानी से यही प्रार्थना किए हैं.
वहीं, बहू पूर्णिमा ने कहा कि आज महिलाओं को अपने अंदर की शक्ति को जगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह चुनाव प्रचार नहीं करेंगी. लेकिन, प्रार्थना करेंगी कि उनके ससुर को राज्य की जनता की सेवा करने का मौका मिलता रहे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी पत्नी रुक्मणि देवी, पुत्र ललित दास, बहू पूर्णिमा के साथ मंदिर में हवन और कन्या पूजन किया. पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री की पत्नी ने कहा कि वो माता रानी से प्राथना की है कि राज्य में सुख शांति समृद्धि बनी रहे महिलाओं को सम्मान मिले.
ये भी देखें- असामाजिक तत्वों ने स्कूल बस में लगाई आग, छानबीन में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि बहू पूर्णिमा पहली बार जमशेदपुर में पूजा के माहौल से रूबरू हुई थी. पूर्णिमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तुलना में जमशेदपुर में दुर्गा पूजा का अलग आनंद है. उन्होंने बताया कि उनके ससुर को इतनी बड़ी संख्या में कन्या पूजन और उन्हें भोजन कराते पहली बार देखा है. यह परंपरा आगे भी बरकरार रहे मां से यही कामना करते हैं. पूर्णिमा साहू ने कहा कि महिलाओं को खुद को स्थापित करने के लिए अपने कदम बढ़ाने होंगे. उन्हें अपनी दिल की सुननी होगी और अपने अंदर की शक्ति को जगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वो प्रचार नहीं करेंगी. लेकिन, माता से प्राथना करेंगी की उनके ससुर को राज्य की जनता का सेवा करने का मौका मिलता रहे और वो विकास का काम करते रहे.