जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्रद्धालुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही बर्मामाइंस के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस बीच बच्चियों के साथ सेल्फी और एग्रिको के पूजा पंडाल में घूम-घूमकर मेले का आनंद उठाया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बर्मामाइंस और एग्रिको पूजा पंडाल में मत्था टेका और मां दुर्गा से राज्य की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि खुशहाली से मिलजूल कर त्योहार को मनाएं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि माता का आशीर्वाद श्रद्धालुओं पर हमेशा बना रहे.
ये भी पढ़ें-रांची: तारा मंडल देखकर रोमांचित हुए सीएम रघुवर दास
इस मौके पर नारी शक्ति का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शेर और बाघ पर सवार होने वाली देवी ही हैं. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति कभी दुर्गा, तो कभी मां काली, कभी लक्ष्मी, तो कभी सरस्वती के रूप में होती है. नारी शक्ति की हम पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि आए दिन समाज में हो रही दुष्कर्म जैसी घटना हमारी संस्कृति को चोट पहुंचाती है.