जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना पुलिस ने चोरी मामले में फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में परसुडीह थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नाम बदल कर रह रहा था. पिछले छह महीने से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर स्थित एक कंपनी के गोदाम से लाखों के लोहे के पार्ट्स की चोरी की घटना को अंजाम देने के मुख्य आरोपी अनिमेष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जून 2020 में परसुडीह थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर स्थित वीके इंटरपाइजेज कंपनी के गोदाम में रखे लाखों रुपये के ट्रक के लोहे के पार्ट्स की चोरी हुई थी.
ये भी पढ़ें-दीपक प्रकाश का मुख्यमंत्री के बयान पर तंज, कहा- किस जादू के सहारे देना चाहते हैं युवाओं को नौकरी
इस घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार चोरों को चोरी के लोहे के पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन घटना को अंजाम देने का मुख्य आरोपी अनिमेष सिंह पुलिस की गिरफ्त से दूर था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. मामले की जानकारी देते हुए परसुडीह थाना पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनिमेष नाम बदल कर रह रहा था और छह महीने से इसकी तलाश की जा रही थी.