जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन सकते में है. शहर के सीमा पर बने चेकनाका और चेकिंग पॉइंट पर दूसरे प्रदेश से आने वाले वाहनों की विशेष जांच की जा रही है. आने वाले लोगों का पूरा डिटेल लेकर उन्हें मेडिकल जांच के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. चेकनाका पर ड्यूटी करने वाले मजिस्ट्रेट ने बताया है कि वाहन के जरिये रेड जोन से आने वालों की पहचान कर उन्हें मेडिकल जांच के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर में तेज रफ्तार ने ली बच्चे की जान, मां की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती
शहर के चेकनाका पर तैनात मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि किसी भी वाहन को बिना जांच के नहीं छोड़ा जा रहा है, बाहर से आने वाले लोगों का पूरा डिटेल लिया जा रहा है, रेड जोन से आने वालों की पहचान कर उन्हें मेडिकल जांच के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. मजिस्ट्रेट ने बताया है कि कई लोग ऐसे भी हैं जो बाहर से आकर बिना मेडिकल जांच करए घर में रह रहे हैं उनकी भी पहचान कर मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है.