जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित एक अस्पताल के डॉक्टर राजीव कुमार मिश्रा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. 19 वर्षीय छात्र के पैर की सर्जरी गलत तरीके से करने के मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत की है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह: एक नंबर से चलाए जा रहे थे दो वाहन, पुलिस ने किया जब्त
परिजनों ने दर्ज कराई लिखित शिकायत
फुटबॉल खेलने के दौरान 9 फरवरी को छात्र गंभीर रुप से चोटिल हो गया था. उसके पांव में काफी चोटें आई. अस्पताल जाने के बाद डॉक्टर राजीव कुमार मिश्रा ने छात्र के पैर का ऑपेरशन कर आराम करने की सलाह दी. दो दिनों के बाद छात्र को पैर में असहनीय दर्द होने लगा और जिसके कारण पैर का प्लास्टर खोलना पड़ा. डॉक्टर ने घायल छात्र को अस्पताल में संपर्क करने की सलाह दी. लेकिन छात्र ने डॉक्टर से संपर्क नहीं किया और किसी दूसरे अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क किया तो पता चला कि गलत तरीके के ऑपरेशन करने के कारण पैर में खराबी आई है.
डॉक्टर राजीव कुमार मिश्रा ने दी सफाई
इस पर डॉक्टर राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि परिजनों के पास इलाज के लिए कम पैसे थे. चिकित्सा और एक्सरे के बाद भी छात्र का पैर ठीक था. इधर पांच दिनों के बाद छात्र के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि छात्र का पैर खराब हो चुका है. सोमवार को परिजनों ने एमजीएम थाने में डॉक्टरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ले रही है.