जमशेदपुरः जिला पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं. जिला पुलिस ने करीब 1760 से ज्यादा लोगों पर 107 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. इनमें से 200 लोगों को एसडीओ कार्यालय में बुलाकर शपथ पत्र भरवाया गया है.
इसके अलावा जिला से 20 अपराधियों को जिला बदर किया गया है. जबकि इसके पहले कई मामले में जेल जा चुके 25 लोगों को चुनाव तक प्रतिदिन थाने में हाजिरी लगाने के लिए कहा गया है. वहीं, जिले के 1042 लोगों के लाइसेंसी हथियार को जमा कराया गया हैं और 270 लोगों को लाइसेंसी हथियार जमा करने से छुट दी गई है. इसके अलावा सीमावर्ती राज्यों में 16 चेकनाका बनाए जाएंगे, जिसमें पश्चिम बंगाल की सीमा पर 10 और ओडिशा सीमा पर 6 चेकनाका बनाए जाएंगे. वहीं, जमशेदपुर से सटे सरायकेला मे 7 चेकनाका बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- मातम में बदली शादी की खुशियां, दूल्हे की कार ने कई को रौंदा, 1 बच्चे की मौत, 12 बाराती घायल
वहीं, इस सबंध मे एस एस पी अनूप बिरथरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण समाप्त कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने बीते एक माह से ही व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगते ही इस पर व्यापक स्तर पर जिला पुलिस ने काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इसमें कई अपराधियों को चिन्हित कर जिला बदर किया गया है. वहीं, कुछ अपराधियों को थाने में प्रतिदिन हाजिरी देने को कहा गया है.