जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जमशेदपुर शहर को नंबर वन की रैंकिंग पर लाने के लिए स्थानीय निकाय और जुस्को ने मिलकर कवायद शुरू कर दी है. क्लीन सिटी ग्रीन सिटी स्टील सिटी के नाम से पहचान बनाने वाला जमशेदपुर शहर के सभी चौक चौराहों के अलावा अन्य जगहों पर सूखा और गीला कचरा के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाए गए हैं, साथ ही सफाई कर्मी लगातार सफाई का काम भी कर रहें हैं.
सार्वजनिक स्थल से फीडबैक जारी
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की टीम शहर के मॉल स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए आम जनता से फीडबैक ले रही है. स्वच्छता में अपने शहर को अंक देने के लिए जारी किए गए एप के जरिए लोगों को फीडबैक देने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
ये भी देखें- खूंटी मामले में पुलिस का खुलासा, दुष्कर्म नहीं, हुई थी छेड़खानी
पहले और दूसरे क्वार्टर राउंड में जमशेदपुर नंबर वन
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया है कि पहले और दूसरे क्वार्टर राउंड में जमशेदपुर को स्वच्छता में प्रथम स्थान मिला है. आम जनता को जागरूक किया जा रहा है, अब जनता को तय करना है कि देश के 4041 शहरों में चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वे में अपने शहर को नंबर वन की रैंकिंग पर लाने के लिए कितना सहयोग करेंगे.
ये भी देखें- सरायकेलाः टुसू पर्व की धूम, मेले में उमड़ी लोगों की भीड़
2019 में 15वें स्थान पर रहा है
गौरतलब है कि देश में स्वच्छता मिशन के तहत किए जा रहे स्वच्छता सर्वे में पिछले कई वर्षों से इंदौर शहर नंबर वन पर रहा है. 2018 में स्वच्छता सर्वे में 4001 शहरों में जमशेदपुर शहर 30वें नंबर पर रहा और 2019 में 15वें स्थान पर रहा है. इस बार शहर की आम जनता भी स्वच्छता में नंबर वन की रैकिंग दिलाने की पूरी तैयारी में है और इसके लिए वह सकारात्मक फीडबैक दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि अपना शहर साफ सुथरा है, रैंकिंग में नंबर वन मिलना चाहिए.
शहर की स्वच्छता सर्वे के लिए दिल्ली की आई पीएसओएस नामक एक निजी कंपनी की टीम देश के 4041 शहरों में स्वच्छता सर्वे का काम करेगी. जमशेदपुर में टीम महीने के अंत तक आएगी और फिर तय होगा कि शहर को कितना रैंकिंग मिला है.