जमशेदपुरः लौहनगरी के खासमहल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय भवन में डेंगू के रोकथाम के लिए बैठक कर, उससे निबटने के लिए तैयारी पर चर्चा की गई. जिला चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई बैठक में शहर के सभी निकाय के पदाधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
सर्च अभियान चलाया जाएगा
इस बैठक में मौजूद वेक्टर जनित रोकथाम नियंत्रण कार्यक्रम के पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि डेंगू के रोकथाम के लिए विजिलेंस की टीम मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया जाएगा और लार्वा पाए जाने पर पांच हजार तक का दंड वसूला जाएगा. बैठक में आम जनता के बीच डेंगू फैलने और उससे बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है और गंदगी से मलेरिया जैसी बीमारी हो रही है. इसके लिए जिम्मेदारी के साथ काम करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई
जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि डेंगू के रोकथाम के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 2017 में जिला उपायुक्त द्वारा मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था जिनके साथ डेंगू के खिलाफ विजिलेंस की टीम घर-घर जाकर जांच किया था. इसमें 125 घरों को नोटिस दिया गया था, उनके घरों में छत पर आंगन में जमे साफ पानी मे डेंगू के लार्वा पाए गए थे. उन्होंने बताया कि इस बार विजिलेंस की टीम लार्वा की जांच कर दंड भी वसूलेगी, जो ऑन स्पॉट लिया जाएगा.