जमशेदपुर: जिले के निजी बस के संचालकों ने बस चलाने की अनुमति की मांग के साथ-साथ रोड टैक्स माफी की मांग को लेकर जिले के सासंद विधूत वरण महतो और जिला परिवहन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिले के बस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले दिए गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि कोरोना वायरस के सक्रंमण को रोकने के उद्देश्य से लाॅकडाउन के कारण उनकी गाड़िया खड़ी है. सरकार ने कई चीजों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन उन्हे अनुमति नहीं मिली है, इसलिए इस मामले में गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए बसों के चलाने की अनुमति प्रदान करें.
बस के संचालकों की मांग
इसके अलावा सारे टैक्स को लाॅकडाउन की अवधि का माफ किया जाए. जैसे अन्य राज्यों में निजी बस चालकों के लिए को माफ किया गया है. साथ ही परमिट फिटनेस लाइसेंस इत्यादि सभी कागजात को की मान्यता 6 माह तक बढ़ाई जाए और एक साल का टोल टैक्स माफ किया जाए. इसके अलावा डीजल में टैक्स कम कर इस कदर घटाया जाए. यही नहीं सरकारी कार्य का भुगतान लोकसभा विधानसभा और नगर निकाय चुनाव का भुगतान शीघ्र कराया जाए.
इसे भी पढ़ें-विधायक सरयू राय ने ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की, घर बैठे निकलेगा समस्याओं का हल
बस संचालकों की आर्थिक स्थिति खराब
संचालकों का कहना है कि बस चलाने की अनुमति नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही हैं. बस के कर्मचारियों का वेतन देना भी मुश्किल हो गया है, इसलिए ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाती है हमारी मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए पर चलाने की अनुमति दी जाए. सभी बस संचालकों ने आश्वासन दिया है कि वे अपने बसों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चलाएंगे.