जमशेदपुर: सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर के ठीक बराबर में झारखंड का पहला महिला विश्वविद्यालय का भवन बनकर तैयार हो गया है. बता दें कि इस विश्वविद्यालय का नाम जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय होगा, जो जमशेदपुर महिला कॉलेज का अपग्रेड वर्जन है. इसमें हॉस्टल के लिए 248 कमरे बनाए गए हैं, जिसमें 496 छात्राएं रह सकती हैं.
ये भी पढ़ें- जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी, 28 टीमें लेंगी हिस्सा
2019 में हुआ था शिलान्यास
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का ऑनलाइन शिलान्यास 9 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए झारखंड सरकार ने सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर के बगल में लगभग 19 एकड़ जमीन का आवंटन किया. भवन निर्माण करने वाली कंपनी को इसके निर्माण के लिए यूं तो 24 महीने का समय दिया था, लेकिन ये 18 महीने में ही बनकर तैयार हो गया.
भवन में क्या है खास
19 एकड़ में फैले इस विश्वविद्यालय के लिए फिलहाल दो भवन बनाए गए हैं. एक एकेडमिक भवन और दूसरा हॉस्टल के लिए भवन बनाया गया है. अत्याधुनिक तरीके से बनाए गए इस भवन में सभी जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. इस भवन को बनाने के लिए करीब 74 करोड़ का बजट था. यहां एकेडमिक भवन में ग्राउंड प्लस आठ फ्लोर के हैं, जिसमें वीसी कार्यालय के साथ-साथ क्लास रूम समेत फैकल्टी के लिए भी कमरे बनाए गए हैं. वहीं अगर बात करें हॉस्टल की, तो कुल 248 कमरे बनाए गए हैं जिसमें 496 छात्राएं रह सकती हैं.