जमशेदपुरः जमशेदपुर अभिभावक संघ ने बीपीएल बच्चों का नामांकन न करने वालों स्कूलों की शिकायत उपायुक्त सूरज कुमार से की है. इसको लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि जमशेदपुर में अभी तक कई निजी स्कूलों ने सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप बीपीएल बच्चों का नामांकन नहीं लिया है, जबकि नियमों के तहत उन स्कूलों को नामांकन लेना है.
इस सबंध मे जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि शहर के सोनारी स्थित आरएमएस बालिचेला ,साकची स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल और मानगो साउथ प्वाइंट एकेडमी स्कूल में बीपीएल कोटा के तहत बच्चों का नामांकन नहीं लिया गया है, जबकि नियमत आवेदन दिए गए बच्चों का नामांकन अभी तक हो जाना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः रांची में मास कोरोना टेस्टिंग ड्राइव, 13 स्थानों पर होगी जांच
उन्होंने बताया कि अब कुछ ही दिन के बाद नए सेशन के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसलिए जिले के उपायुक्त इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए इन स्कूलों पर कानून संगत कार्रवाई करे.