जमशेदपुरः नम्या फाउंडेशन के सौजन्य और जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम, यंग इंडियन, मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी शाखा के सहयोग से बीते 16 मई से शुरू हुई रक्तदान प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह जमशेदपुर ब्लड बैंक में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नम्या फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-World Blood Donor Day 2021: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में सीएम ने किया ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का शिलान्यास
‘प्लाज्मा प्रीमियर लीग’ से बदलकर ‘पीपल प्रीमियर लीग’
आईपीएल की तर्ज पर आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में पूरे जिले के विभिन्न इलाकों की टीमों ने भाग लिया और रक्तदान, प्लेटलेट्स दान और प्लाज्मा दान के मॉडलों के रन बनाए. कोविड काल में रक्त की कमी को देखते हुए युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत प्लाज्मा दान से हुई थी. बाद में ICMR की ओर से प्लाज्मा को लेकर गाइडलाइन बदलने के बाद इसका नाम ‘प्लाज्मा प्रीमियर लीग’ से बदलकर ‘पीपल प्रीमियर लीग’ कर दिया गया.
पूरे टूर्नामेंट में करीब 900 यूनिट किया गया रक्तदान
इस टूर्नामेंट को बॉलीवुड स्टार भूमि पडेनकर समेत क्रिकेटर सौरभ तिवारी, विराट सिंह, शाहबाज नदीम, मुक्केबाज अरुणा मिश्रा और गायिका श्रद्धा दास ने भी अपना समर्थन दिया. सभी भाग लेने वाली टीमों की ओर से पूरे टूर्नामेंट में करीब 900 यूनिट रक्तदान किया गया. सैकड़ों युवाओं ने जीवन में पहली बार रक्तदान किया.
अपने संबोधन में कुणाल ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार जताया और आने वाले दिनों में पीपीएल को और बड़े रूप में आयोजित करने की बात कही. कुल 15 टीमों ने भाग लिया जिसमें 10 शहरी और 5 ग्रामीण क्षेत्रों टीमें थी.
टीमों को किया गया सम्मानित
विजेता मानगो टाइगर्स और उपविजेता मां रुक्मिणी कोविड केयर जादूगोडा की टीमों को ट्रॉफी दी गई. सभी भाग लेने वाली टीम के फ्रेंचाइजी मालिक, कप्तान, कोच को बेपोराइजर मशीन, स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र, कॉफी मग, फूड वाउचर कूपन और कैप भेंटकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सबसे ज्यादा बार रक्तदान करने वाले तीन लोग रजनी उपाध्याय, एसके झा और तजिद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया.
सुशांत सिंह राजपूत को दी श्रद्धांजलि
इस दौरान फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही कोरोना से असमय निधन होने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी संस्था के सदस्यों ने प्रार्थना की. इस अवसर पर जिप सदस्य सुदिप्तो दे राणा, ब्लड बैंक इंचार्ज संजय चौधरी, सुमित देबुका, यंग इंडियन के प्रतिनिधि पुलकित झुनझुनवाला, दिव्या तनेजा, समाजसेवी धर्मेंद्र प्रसाद, राज मिश्रा, हिमांशु मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे.