जमशेदपुरः जिले में सरकारी अनाज की कालाबाजारी का गोरखधंधा चल रहा है. इस कालाबाजारी की सूचना जिला प्रशासन को मिली तो बुधवार को प्रशासन की टीम ने चार सरकारी अनाज गोदाम में छापेमारी की और चारों गोदाम को सील कर दिया. उप विकास आयुक्त ने बताया कि एफसीआई गोदाम में अनाज शॉर्टेज हो गया था, जबकि कुछ गोदाम में अतिरिक्त अनाज रखा गया है. उन्होंने बताया कि 21 सौ क्विंटल अनाज की हेराफेरी की गई है. उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःसरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ छापेमारी, FIR दर्ज, लाइसेंस रद्द
उपायुक्त के निर्देश पर उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में शहर के चार सरकारी अनाज गोदाम में छापामारी की गई. टीम की ओर से करनडीह प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित झारखंड राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के गोदाम को सील किया गया. इसके साथ ही साकची में एक गोदाम और बर्मामाइंस स्थित दो गोदाम को सील किया गया. बताया जा रहा है कि एफसीआई और एफसीसी गोदाम के बीच दलाल सक्रिय हैं, जो अनाज की कालाबाजारी कर रहे हैं.
स्टॉक और सप्लाई की जांच
उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने बताया कि करनडीह अनाज गोदाम में एक हजार क्विंटल और साकची गोदाम में 500 क्विंटल चावल का शॉर्टेज है. वहीं, बर्मामाइंस गोदाम में 600 क्विंटल अतिरिक्त अनाज रखा गया है. उन्होंने बताया कि चारों गोदाम के स्टॉक और सप्लाई की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने के साथ साथ लाइसेंस रद्द किया जाएगा.