ETV Bharat / state

BJP Workers Protest In Jamshedpur: जमशेदपुर में महिला से अभद्र व्यवहार का मामला पकड़ा तूल, भाजपाईयों ने उलीडीह थाना के समक्ष किया विरोध-प्रदर्शन

जमशेदपुर में महिला से दुर्व्यवहार मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है. भाजपाईयों का कहना है कि एक विशेष समुदाय के युवक ने महिला से दुर्व्यवहार किया और जब महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची तो उसे भगा दिया गया. वहीं जब भाजयुमो नेता मामले को लेकर थाना पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई. इसके विरोध में भाजपाईयों ने उलीडीह थाना के समक्ष धरना दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-February-2023/jh-eas-01-bjp-pradarshan-rc-jh10004_13022023164725_1302f_1676287045_768.jpeg
BJP Workers Protesting In Jamshedpur
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 7:56 PM IST

जमशेदपुर: मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के कालिकानगर में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा रविवार रात एक महिला से अभद्र व्यवहार करने का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. इस मामले को जमशेदपुर महानगर भाजपा ने गंभीरता से लेते हुए सोमवार को उलीडीह थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपाईयों ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान थाना के एसआई पर भाजयुमो के जिला महामंत्री दीपक तिवारी की पिटाई करने का भी आरोप लगाया. इस दौरान भाजपाईयों ने उलीडीह थाना के मेन गेट को बंद कर पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए. मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव भी पहुंचे और थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की.घटना से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया.

ये भी पढे़ं-Raghubar Das Challenged CM: रघुवर दास ने हेमंत सरकार को ललकारा, कहा- हिम्मत है तो कल ही लागू करिए 1932 खतियान और 27% ओबीसी आरक्षण

महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय दुर्व्यवहार का आरोपः इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि रविवार की रात थाना क्षेत्र के उलीडीह थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला अपने पति के साथ स्कूटी सीख रही थी. उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने फब्बतियां कसीं. महिला ने युवक को ऐसा करने से मना किया तो बदमाशों ने धमकी दी. महिला ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जब परिजन बदमाश के घर गए तो उसके घर वालों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद पीड़िता थाना में शिकायत करने पहुंची तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इस दौरान मानगो थाना के एसआई शशि भूषण उलीडीह थाना पहुंचे, लेकिन कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की कर उन्हें भगा दिया. इसके बाद मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार और आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार वहां पहुंच गए. वहीं थाना की पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को समझा कर जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं.

भाजपा कार्यकर्ता के साथ की गई मारपीट: भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि जब पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़िता ने भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क किया. जिसके बाद भाजयुमो के जिला महामंत्री और भाजपा कार्यकर्ता थाना पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की. इसी बीच मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जिला महामंत्री की पिटाई कर दी. इसमें भाजयुमो के जिला महामंत्री दीपक तिवारी और गौरव राय को चोट आयी है. इधर, मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद टुडू ने कहा कि छेड़खानी की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. जहां तक पिटाई की बात है, वह गलत है.

जमशेदपुर: मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के कालिकानगर में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा रविवार रात एक महिला से अभद्र व्यवहार करने का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. इस मामले को जमशेदपुर महानगर भाजपा ने गंभीरता से लेते हुए सोमवार को उलीडीह थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपाईयों ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान थाना के एसआई पर भाजयुमो के जिला महामंत्री दीपक तिवारी की पिटाई करने का भी आरोप लगाया. इस दौरान भाजपाईयों ने उलीडीह थाना के मेन गेट को बंद कर पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए. मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव भी पहुंचे और थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की.घटना से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया.

ये भी पढे़ं-Raghubar Das Challenged CM: रघुवर दास ने हेमंत सरकार को ललकारा, कहा- हिम्मत है तो कल ही लागू करिए 1932 खतियान और 27% ओबीसी आरक्षण

महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय दुर्व्यवहार का आरोपः इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि रविवार की रात थाना क्षेत्र के उलीडीह थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला अपने पति के साथ स्कूटी सीख रही थी. उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने फब्बतियां कसीं. महिला ने युवक को ऐसा करने से मना किया तो बदमाशों ने धमकी दी. महिला ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जब परिजन बदमाश के घर गए तो उसके घर वालों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद पीड़िता थाना में शिकायत करने पहुंची तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इस दौरान मानगो थाना के एसआई शशि भूषण उलीडीह थाना पहुंचे, लेकिन कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की कर उन्हें भगा दिया. इसके बाद मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार और आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार वहां पहुंच गए. वहीं थाना की पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को समझा कर जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं.

भाजपा कार्यकर्ता के साथ की गई मारपीट: भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि जब पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़िता ने भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क किया. जिसके बाद भाजयुमो के जिला महामंत्री और भाजपा कार्यकर्ता थाना पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की. इसी बीच मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जिला महामंत्री की पिटाई कर दी. इसमें भाजयुमो के जिला महामंत्री दीपक तिवारी और गौरव राय को चोट आयी है. इधर, मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद टुडू ने कहा कि छेड़खानी की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. जहां तक पिटाई की बात है, वह गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.