जमशेदपुरः खूंटी जिले के तिरला में गैर सरकारी संस्था हाेरा की ओर से संचालित एक नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ कोई और नहीं बल्कि संस्था के निर्देशक की ओर से सहनशक्ति के नाम पर किया गया है. नर्सिंग छात्राओं की सहनशक्ति टेस्ट के नाम छेड़छाड़ के संगीन आरोप है.
इसे भी पढ़ें- नर्सिंग छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में पेंच! आरोपी गिरफ्तार, छात्राओं ने आरोपों को बताया निराधार
इस घटना से नर्सिंग छात्राओं में भय व्याप्त है. मामला प्रकाश में आने पर सूबे की मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने तीव्र भर्त्सना करते हुए आरोपितों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की है. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा सहित राष्ट्रीय महिला आयोग से मामले की जांच कमेटी गठित करने की मांग की है. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उक्त घटना में संलिप्त नर्सिंग संस्था के निदेशक और अन्य की गिरफ्तारी की मांग उठी है.
दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर करेंगे विरोध प्रदर्शन
बीजेपी प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि छात्राओं संग घटित वारदात अमानवीय है और संज्ञेय अपराध है. निजी नर्सिंग संस्थान में बंद कमरे में छेड़छाड़ की घटना से झारखंड शर्मिंदगी का दंश झेल रहा है. साथ ही कुणाल षाड़ंगी ने आरोप लगाया कि यह जानबूझकर किया गया अपराध है. सहनशक्ति के नाम पर छेड़छाड़ की गई है. छेड़छाड़ करने वाले नर्सिंग संस्था के प्रशिक्षक भी नहीं है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाजपा सड़क पर उतरकर विरोध करेगी.