ETV Bharat / state

बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी ने राजनीतिक दलों से की अपील, कहा- एकजुट होकर काम करने का समय - झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी

झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल का समय आरोप प्रत्यारोप लगाने का नहीं है, बल्कि सेवा धर्म निभाने का है.

bjp state spokesperson kunal sarangi appeal for vaccination in jamshedpur
झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 8:06 AM IST

जमशेदपुरः बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कोरोना काल में आपसी राजनीति त्यागकर सभी से जनता की सेवा में जुटने की अपील की है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पूरे भारत में भयावह स्वास्थ्य संकट बनकर तेजी से फैल रही है. झारखंड भी इससे बुरी तरह प्रभावित है. सीमित स्वास्थ्य संसाधनों के कारण बड़ी संख्या में मरीजों को समुचित चिकित्सीय सहायता समय पर नहीं मिल पा रही है. ऐसे समय में सभी राजनीतिक दलों को सेवा धर्म निभाने की जरूरत है. यह समय आरोप-प्रत्यारोप और राजनीतिक मुनाफा और नुकसान के आंकलन करने का नहीं है.

झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी


इसे भी पढ़ें- झारखंड RJD ने भाजपा पर दोहरा चरित्र का लगाया आरोप, कहा- आलोचना के बदले केंद्र से मदद कराएं



वैक्सीन के संबंध में सकारात्मक प्रचार प्रसार
कुणाल षाड़ंगी ने राजनेताओं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं से जनता के बीच वैक्सीन के संबंध में सकारात्मक प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया. कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आईसीएमआर ने जो आंकड़े जारी किए हैं, वह स्पष्ट करता है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण ही सशक्त हथियार है. आंकड़ों के अनुसार कोविशील्ड और कोवैक्सीन से लगभग 13 करोड़ लोग जो टीका के दोनों खुराक ले चुके हैं. उनमें से महज साढ़े पांच हजार लोग ही संक्रमित हुए हैं. वहीं वैक्सीन ले चुके लोगों में से महज 0.5 फीसदी लोगों को ही अस्पताल तक जाने की नौबत आई है. ऐसे में टीकाकरण ही सबसे सुरक्षित माध्यम है. जिससे कोरोना के प्रभाव को कमजोर किया जा सके.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सूबे की सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि यह समय नहीं है कि हम कोरोनारोधी वैक्सीन के खिलाफ टीका टिप्पणी कर आम जनता को दिग्भ्रमित करें और वैज्ञानिकों के मनोबल को कमजोर करें. सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों को कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के अभियान से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए.

जमशेदपुरः बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कोरोना काल में आपसी राजनीति त्यागकर सभी से जनता की सेवा में जुटने की अपील की है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पूरे भारत में भयावह स्वास्थ्य संकट बनकर तेजी से फैल रही है. झारखंड भी इससे बुरी तरह प्रभावित है. सीमित स्वास्थ्य संसाधनों के कारण बड़ी संख्या में मरीजों को समुचित चिकित्सीय सहायता समय पर नहीं मिल पा रही है. ऐसे समय में सभी राजनीतिक दलों को सेवा धर्म निभाने की जरूरत है. यह समय आरोप-प्रत्यारोप और राजनीतिक मुनाफा और नुकसान के आंकलन करने का नहीं है.

झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी


इसे भी पढ़ें- झारखंड RJD ने भाजपा पर दोहरा चरित्र का लगाया आरोप, कहा- आलोचना के बदले केंद्र से मदद कराएं



वैक्सीन के संबंध में सकारात्मक प्रचार प्रसार
कुणाल षाड़ंगी ने राजनेताओं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं से जनता के बीच वैक्सीन के संबंध में सकारात्मक प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया. कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आईसीएमआर ने जो आंकड़े जारी किए हैं, वह स्पष्ट करता है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण ही सशक्त हथियार है. आंकड़ों के अनुसार कोविशील्ड और कोवैक्सीन से लगभग 13 करोड़ लोग जो टीका के दोनों खुराक ले चुके हैं. उनमें से महज साढ़े पांच हजार लोग ही संक्रमित हुए हैं. वहीं वैक्सीन ले चुके लोगों में से महज 0.5 फीसदी लोगों को ही अस्पताल तक जाने की नौबत आई है. ऐसे में टीकाकरण ही सबसे सुरक्षित माध्यम है. जिससे कोरोना के प्रभाव को कमजोर किया जा सके.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सूबे की सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि यह समय नहीं है कि हम कोरोनारोधी वैक्सीन के खिलाफ टीका टिप्पणी कर आम जनता को दिग्भ्रमित करें और वैज्ञानिकों के मनोबल को कमजोर करें. सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों को कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के अभियान से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.