जमशेदपुर: जिले के नवजीवन आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी एसटी मोर्चा के अध्यक्ष संजय निर्मल ने पीएम मोदी के कामों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को पूर्ण करने का प्रयास वर्ष 2014 से कर रहे हैं. संजय निर्मल ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि देश का कोई भी गरीब भोजन, आवास, चिकित्सा से वंचित ना रहे. पीएम आज उसी दिशा में काम कर रहे हैं. संजय निर्मल ने कहा कि प्रधानमंत्री के इन प्रयासों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी उनका साथ दिया है.
ये भी पढे़ं:- झारखंड में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, जानिए कार्यकर्ताओं को क्या मिला टास्क
गरीबों का दर्द समझते हैं पीएम: संजल निर्मल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ आवास नहीं दिया बल्कि उसके साथ किसी भी बीमारी के इलाज के लिए आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर, शौचालय आदि भी दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के दर्द को समझते हैं इसलिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के गरीबों के विकास की रूपरेखा तैयार कर कार्य प्रारंभ किया. आज पूरे भारत में लगभग 8000000 से अधिक गरीब लोगों को पक्के का मकान उपलब्ध करवाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि पहले जो लोग नवजीवन आश्रम के आस पास आने से भी बचते थे, वो अभी उनके साथ सामंजस्य बनाकर एक बेहतर समाज का निर्माण कर रहे हैं.
रघुवर दास ने पूरा किया सपना: कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि किसी भी गरीब का सपना होता है कि उसके पास अपना एक घर हो. लेकिन 2014 से पूर्व नवजीवन आश्रम में रह रहे कुष्ठ रोगियों को यह सपना देखना भी मुनासिब नहीं था. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नवजीवन आश्रम के लोगों को यह सपना दिखाया और उसे पूरा भी किया.
400 से अधिक परिवारों को मदद: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री जीतू चरण राम ने कहा कि जिस आश्रम के परिसर में आज आकर हम लोग कार्यक्रम कर रहे हैं. पहले यहां लोग आना भी पसंद नहीं करते थे. यहां रह रहे 400 से अधिक परिवारों के बच्चे बेहतर शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और आवास से वंचित नही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रयास से अब यहां के लोगों को न सिर्फ आवास, चिकित्सा, शिक्षा की व्यवस्था हुई बल्कि उनके भोजन का भी प्रबंध किया गया. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास कैसे पहुंचता है इसका उदाहरण नवजीवन आश्रम है.