जमशेदपुरः लौहनगरी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को पांच साल स्थिर सरकार चलाने कि लिए बधाई दी. वहीं कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेल पार्टी है, जिसमें सबलोग बेल पर हैं.
विकास गाड़ी बनाम बेल गाड़ी
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा की जहां एक ओर विकास गाड़ी को पीएम नरेंद्र मोदी और झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास खींच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बेल गाड़ी को सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी. चिदंबरम सरीखे नेता खींच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अधिकांश नेता किसी न किसी केस में बेल पर हैं. पी. चिदंबरम को बेल मिलने पर कांग्रेस जश्न मना रही है. उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि यदि सामान्य ज्ञान पर सवाल पूछा जाए कि कांग्रेस पार्टी के किन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं है तो लोग सोचने को मजबूर हो जाएंगे. कांग्रेस, जेएमएम और महागठबंधन में शायद ही कोई ऐसा नेता हो जिनपर घोटाले, भ्रष्टाचार और गंभीर आपराधिक मामले दर्ज ना हो.
यह भी पढ़ें- EDMC मुख्यालय के बाहर कर्मचारियों का प्रदर्शन, भ्रष्टाचार के आरोप
विपक्ष पर धार्मिक विद्वेष फैलाने का आरोप
संबित पात्रा ने कहा कि उनका जमशेदपुर और झारखंड से वर्षों पुराना रिश्ता है. संबित ने सिटिजन अमेंडमेंट बिल पर भी विपक्ष पर भ्रम और धार्मिक विद्वेष फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उस महत्वपूर्ण विषय को घुसपैठिये बनाम भारतीय के नजरिए से देखना चाहिए ना कि हिंदू बनाम मुस्लिम के नजरिए से. संबित ने कहा कि घुसपैठियों और रोहंगिया को लेकर भारतीय जनता पार्टी का स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट है, और सिटिजन अमेंडमेंट बिल और एनआरसी का कड़ाई से लागू करने के पक्षधर हैं.
यह भी पढ़ें- खरसावां में बरसे हेमंत सोरेन, कहा- भाजपा के स्टार प्रचारक आ रहे हैं झारखंड को लूटने
विकास और कड़े निर्णयों के लिए सुविख्यात झारखंड सरकार
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि झारखंड में स्थिर सरकार होना सबसे बड़ी उपलब्धि है. अस्थिर सरकार में अपेक्षित विकास संभव नहीं है. अस्थिर सरकारों के कारण ही सूबे का विकास अवरुद्ध था और नक्सलवाद, भ्रष्टाचार चरम पर था. कांग्रेस ने एक निर्दलीय (मधु कोड़ा) को मुख्यमंत्री बनाकर चार हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करवाया. पहले घोटाले और भ्रष्टाचार के कारण झारखंड के नाम रिकॉर्ड दर्ज होते थे लेकिन स्थिर और डबल इंजन की सरकार ने इस परिपाटी को बदलकर सूबे से करप्शन के कलंक को मिटाया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक दिन में एक लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की अनूठे कीर्तिमान स्थापित कर मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हो पाया है.
65 प्लस का लक्ष्य आसानी से होगा हासिल
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने डबल इंजन की सरकार के उल्लेखनीय उपलब्धियों को भी गिनाया और दावा किया कि सूबे की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है और भाजपा पैंसठ प्लस के चुनावी लक्ष्य को आसानी से हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि स्थिर सरकार ने प्रदेश को विकास के पथ पर लाया है. अबकी बहुमत मिलने पर भाजपा सरकार झारखंड को प्रगति पथ पर तेज गति से आगे ले जाएगी.