जमशेदपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चक्रधरपुर और बहरागोड़ा से जनसभा को संबोधित करने के बाद जमशेदपुर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल देकर स्वागत किया.
जमशेदपुर पहुंचने के बाद वे कोल्हान प्रमंडल के जिला अध्यक्ष, जमशेदपुर महानगर के नगर अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के साथ संगठन की मजबूती पर चर्चा की. यह चर्चा सिर्फ 15 मिनट तक चली. इस अवसर पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा से घाटशिला प्रत्याशी लखन मारवाडी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-जब अमित शाह बोले- मैं भी बनिया हूं, बेवकूफ मत बनाओ
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड के चतरा में आयोजित जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को कम भीड़ के लिए जहां टोकते हुए कहा था कि ऐसे चुनाव नहीं जीत पाएंगे, मैं भी बनिया हूं, गणित समझता हूं. वहीं, जमशेदपुर पूर्वी सीट से सरयू राय के निर्दलीय चुनाव लड़ने से भाजपा में निराशा देखी जा रही है. इसे लेकर भाजपा की ओर से बैठकें भी की जा रही है, ताकि चुनाव का परिणाम अच्छा आ सके.