जमशेदपुर: बीजेपी नेता विकास सिंह और चुन्नू यादव के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है. जिसके बाद से राजनितिक गालियारों में हलचल मच गई है. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है. बीते 10 जुलाई को अज्ञात लोगों ने मानगो के बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह के घर पर गोली चलाई थी. इस मामले में एमजीएम थाना में राजेश सिंह ने चुन्नू पांडेय, शैकी यादव और दीपक यादव को आरोपी बनाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शनिवार को एक ऑडियो जमशेदपुर के राजनितिक गालियारों में वायरल हो गया है. जिसमें चुन्नू यादव और विकास सिंह से बातचीत हो रही है. उसी ऑडियो के आधार पर विकास सिंह पर राजेश सिंह ने गोली चलाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है और बातचीत का वायरल ऑडियो को राजेश सिंह ने एसएसपी को भी सौंपा है. राजेश सिंह का कहना है कि मानगो में मेयर का चुनाव होने वाला है. जिसके लिए मैं बीजेपी से प्रबल दावेदार हूं और इसी बात का खटका विकास को है और विकास ने इसी को लेकर मेरे उपर गोली चलवाई है.
इसे भी पढे़ं:- देवघर बीडीओ मौत मामले में जांच तेज, जमशेदपुर में मिला था शव
वहीं बीजेपी नेता विकास सिंह अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बता रहे हैं. उनका कहना है कि चुन्नू यादव के साथ बातचीत का ऑडियो काफी पुराना है, पुलिस चाहे तो हमारा कॉल डिटेल खंगाल सकती है, क्योंकि काफी दिनों से चुन्नू यादव से उसकी बातचीत नहीं हुई है, राजेश सिंह के घर पर गोली चलाने से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि मैं खुद इस मामले का जल्द पर्दाफाश कराने के लिए एसएसपी से मुलाकात किया है, बेवजह इस मामले को तूल दिया जा रहा है.