ETV Bharat / state

भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी ने मुख्य सचिव से की मुलाकात, पूर्वी सिंहभूम जिले की ज्वलंत समस्याओं का शीघ्र निवारण की मांग - Etv Bharat Jharkhand News

भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पूर्वी सिंहभूम जिले की ज्वलंत और लंबित समस्याओं को लेकर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात (BJP Leader Kunal Shadangi Met Chief Secretary) की. इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द समस्याओं के निवारण की मांग की.

BJP Leader Kunal Shadangi Met Chief Secretary
BJP Leader Kunal Shadangi Met Chief Secretary
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 5:22 PM IST

जमशेदपुरः बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पूर्वी सिंहभूम जिले की ज्वलंत और लंबित समस्याओं को लेकर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से सोमवार को मुलाकात (BJP Leader Kunal Shadangi Met Chief Secretary) की. रांची में मुलाकात के क्रम में कुणाल षाड़ंगी ने जिले की सात ज्वलंत और लंबित समस्याओं पर मुख्य सचिव का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसके निवारण की मांग की. उन्होंने जनहित से जुड़े कई लंबित समस्याओं को बिंदुवार दर्शाते हुए समस्याओं के निदान के लिए विभागीय पहल करने का आग्रह किया है.


ये भी पढ़ें-भाजपा ने चुनाव आयोग से की कांग्रेस प्रभारी की शिकायत, पंचायत चुनाव तक झारखंड आने पर प्रतिबंध लगाने का किया आग्रह

रेलवे लाईन के लिए जमीन और फॉरेस्ट क्लीयरेंस देने की मांगः कुणाल षाड़ंगी ने बडामारा चाकुलिया रेलवे लाइन बिछाने के लिए राज्य सरकार से जल्द जमीन और फॉरेस्ट क्लीयरेंस देने की मांग (Demand to Give Land and Forest Clearance) की. उन्होंने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से कहा कि ओडिशा सरकार पहले ही क्लीयरेंस दे चुकी है.

मुख्य सचिव के समक्ष ये मांगें रखीः बहरागोड़ा के केवला से कैमी तक की जर्जर सड़क को दुरुस्त करने, पथ निर्माण विभाग के माध्यम से मोटेल चौक से पाथरा तक की सड़क मरम्मत की टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू करने, बहरागोड़ा में एनएच छह के किनारे अवस्थित कृषि विभाग की 25 एकड़ जमीन पर कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना करने, पोटका प्रखंड के रोलडीह ग्राम से चमाई जुड़ी चौक को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण करने, गोलमुरी के केबुल टाउन क्षेत्र में उपभोक्ताओं को इंडिविजुअल बिजली कनेक्शन देने और सभी लोगों के सामूहिक बिलिंग होने की समस्या के निदान के लिए जुस्को प्रबंधन को आदेश निर्गत करने, करनडीह में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का काम अविलंब शुरू करने और गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है.

मुख्य सचिव ने जल्द समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासनः इस दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बिंदुवार सभी समस्याओं (Burning and Pending Problems of East Singhbhum) पर गंभीरता से बातें सुनी और आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र संबंधित विभागीय सचिवों को इन मामलों पर प्राथमिकता के आधार पर पहल करने को निर्देशित करेंगे.

जमशेदपुरः बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पूर्वी सिंहभूम जिले की ज्वलंत और लंबित समस्याओं को लेकर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से सोमवार को मुलाकात (BJP Leader Kunal Shadangi Met Chief Secretary) की. रांची में मुलाकात के क्रम में कुणाल षाड़ंगी ने जिले की सात ज्वलंत और लंबित समस्याओं पर मुख्य सचिव का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसके निवारण की मांग की. उन्होंने जनहित से जुड़े कई लंबित समस्याओं को बिंदुवार दर्शाते हुए समस्याओं के निदान के लिए विभागीय पहल करने का आग्रह किया है.


ये भी पढ़ें-भाजपा ने चुनाव आयोग से की कांग्रेस प्रभारी की शिकायत, पंचायत चुनाव तक झारखंड आने पर प्रतिबंध लगाने का किया आग्रह

रेलवे लाईन के लिए जमीन और फॉरेस्ट क्लीयरेंस देने की मांगः कुणाल षाड़ंगी ने बडामारा चाकुलिया रेलवे लाइन बिछाने के लिए राज्य सरकार से जल्द जमीन और फॉरेस्ट क्लीयरेंस देने की मांग (Demand to Give Land and Forest Clearance) की. उन्होंने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से कहा कि ओडिशा सरकार पहले ही क्लीयरेंस दे चुकी है.

मुख्य सचिव के समक्ष ये मांगें रखीः बहरागोड़ा के केवला से कैमी तक की जर्जर सड़क को दुरुस्त करने, पथ निर्माण विभाग के माध्यम से मोटेल चौक से पाथरा तक की सड़क मरम्मत की टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू करने, बहरागोड़ा में एनएच छह के किनारे अवस्थित कृषि विभाग की 25 एकड़ जमीन पर कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना करने, पोटका प्रखंड के रोलडीह ग्राम से चमाई जुड़ी चौक को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण करने, गोलमुरी के केबुल टाउन क्षेत्र में उपभोक्ताओं को इंडिविजुअल बिजली कनेक्शन देने और सभी लोगों के सामूहिक बिलिंग होने की समस्या के निदान के लिए जुस्को प्रबंधन को आदेश निर्गत करने, करनडीह में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का काम अविलंब शुरू करने और गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है.

मुख्य सचिव ने जल्द समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासनः इस दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बिंदुवार सभी समस्याओं (Burning and Pending Problems of East Singhbhum) पर गंभीरता से बातें सुनी और आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र संबंधित विभागीय सचिवों को इन मामलों पर प्राथमिकता के आधार पर पहल करने को निर्देशित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.