ETV Bharat / state

घाघीडीह जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह हुए रिहा, दो पक्षों के बीच हुए विवाद में 6 महीने से थे हवालात में कैद - झारखंड सरकार

जमशेदपुर जेल में बंद बीजेपी नेता अभय सिंह बाहर आ गये हैं. झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. इस मौके पर उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. BJP leader Abhay Singh released from Ghaghidih Jail

Abhay Singh released from Ghaghidih Jail
घाघीडीह जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह हुए रिहा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2023, 10:30 PM IST

घाघीडीह जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह हुए रिहा

जमशेदपुर: कदमा के शास्त्री नगर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद वरिष्ठ भाजपा नेता और जमशेदपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय सिंह सोमवार को जेल से बाहर आ गये हैं. झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सोमवार की शाम उन्हें घाघीडीह जेल से रिहा कर दिया गया. वह पिछले छह महीने से जेल में थे. उनकी रिहाई के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में उनके समर्थक जेल गेट पर पहुंचे और उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता से मिलने सेंट्रल जेल पहुंचे बाबूलाल मरांडी, कहा- अपनी राजनीति बचाने के लिए अभय सिंह को फंसाया गया है

हिंदू विरोधी है झारखंड सरकार-अभय सिंह: जेल से बाहर आने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कदमा के शास्त्री नगर में हुए दंगे के मामले में हिंदू नेताओं को चुन-चुन कर जेल भेजा गया. इससे प्रतीत होता है कि झारखंड सरकार हिंदू विरोधी सरकार है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार और एक मंत्री के इशारे पर पुलिस ने उन्हें फंसाने का काम किया है. यह पूरी तरह से सुनियोजित साजिश थी. उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट पर भरोसा था और इसीलिए उन्हें जमानत मिली है.

भाजपा कार्यकर्ता खुश: वहीं भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने केंद्रीय कारा घाघीडीह के समक्ष पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट करने के साथ मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस अवसर पर गुंजन यादव ने कहा कि रिहा होने पर अभय सिंह का हार्दिक स्वागत है. कदमा उपद्रव मामले को लेकर राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने जिस प्रकार से अभय सिंह को आनन-फानन में जेल भेजकर महीनों प्रताड़ित करने की साजिश की, उसका जवाब उच्च न्यायालय ने दिया है. यह समय उनके परिवार और भाजपा परिवार के लिए कठिन था, अब जेल से रिहा होने पर सभी कार्यकर्ता खुश हैं. उन्होंने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि अभय सिंह के जेल से बाहर आने के बाद वे संगठन, सामाजिक, धार्मिक और जनसेवा के कार्यों में दोगुनी ऊर्जा के साथ सक्रिय होकर अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे.

शास्त्री नगर विवाद में थे जेल में बंद: कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद शास्त्रीनगर की स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. उसी मामले मे आरोपी बनाते हुए जिला पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके करीब 6 महीने के बाद उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

घाघीडीह जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह हुए रिहा

जमशेदपुर: कदमा के शास्त्री नगर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद वरिष्ठ भाजपा नेता और जमशेदपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय सिंह सोमवार को जेल से बाहर आ गये हैं. झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सोमवार की शाम उन्हें घाघीडीह जेल से रिहा कर दिया गया. वह पिछले छह महीने से जेल में थे. उनकी रिहाई के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में उनके समर्थक जेल गेट पर पहुंचे और उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता से मिलने सेंट्रल जेल पहुंचे बाबूलाल मरांडी, कहा- अपनी राजनीति बचाने के लिए अभय सिंह को फंसाया गया है

हिंदू विरोधी है झारखंड सरकार-अभय सिंह: जेल से बाहर आने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कदमा के शास्त्री नगर में हुए दंगे के मामले में हिंदू नेताओं को चुन-चुन कर जेल भेजा गया. इससे प्रतीत होता है कि झारखंड सरकार हिंदू विरोधी सरकार है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार और एक मंत्री के इशारे पर पुलिस ने उन्हें फंसाने का काम किया है. यह पूरी तरह से सुनियोजित साजिश थी. उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट पर भरोसा था और इसीलिए उन्हें जमानत मिली है.

भाजपा कार्यकर्ता खुश: वहीं भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने केंद्रीय कारा घाघीडीह के समक्ष पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट करने के साथ मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस अवसर पर गुंजन यादव ने कहा कि रिहा होने पर अभय सिंह का हार्दिक स्वागत है. कदमा उपद्रव मामले को लेकर राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने जिस प्रकार से अभय सिंह को आनन-फानन में जेल भेजकर महीनों प्रताड़ित करने की साजिश की, उसका जवाब उच्च न्यायालय ने दिया है. यह समय उनके परिवार और भाजपा परिवार के लिए कठिन था, अब जेल से रिहा होने पर सभी कार्यकर्ता खुश हैं. उन्होंने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि अभय सिंह के जेल से बाहर आने के बाद वे संगठन, सामाजिक, धार्मिक और जनसेवा के कार्यों में दोगुनी ऊर्जा के साथ सक्रिय होकर अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे.

शास्त्री नगर विवाद में थे जेल में बंद: कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद शास्त्रीनगर की स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. उसी मामले मे आरोपी बनाते हुए जिला पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके करीब 6 महीने के बाद उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.