जमशेदपुर: भाजपा की कोल्हान प्रमंडलीय बैठक शहर के बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के मुख्य सभागार में संपन्न हुई. बैठक के दौरान पिछले एक महीने से चल रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत संपन्न विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं को और मेहनत से काम कर आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: दुमका में भाजपा की प्रमंडलस्तरीय बैठक संपन्न, बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को दिए कई निर्देश
इस महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत संपन्न हुए कार्यक्रमों में कोल्हान के चार जिलों में बेहतर प्रदर्शन किसने किया, इसकी समीक्षा की गयी. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में और बूथों के सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने को कहा गया. बैठक में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में कोल्हान की दो लोकसभा सीट और विधानसभा चुनाव में 14 सीटों पर बड़ी विजय के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं आगामी अन्य कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान महा जनसंपर्क अभियान की अवधि का विस्तार किया गया.
बूथ सशक्तिकरण पर दिया जोर: बैठक में उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बूथ सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ता बूथ जीता-चुनाव जीता के लक्ष्य को आत्मसात कर काम करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाताओं से कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अधिक से अधिक संपर्क और संवाद करें. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमें कोल्हान की दोनों लोकसभा सीट के साथ कोल्हान के सभी विधानसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित करनी है, इसके लिए कार्यकर्ता जनसंपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल की उपलब्धि और योजनाओं की जानकारी शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मिलकर दें. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को सूचीबद्ध करें.
'विदेशों में भी मोदी को हटाने की चल रही साजिश': रघुवर दास ने कहा कि भारत में विकास के बढ़ते रफ्तार से विपक्ष ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मोदी हटाओ, भाजपा हटाओ की साजिश चल रही है. ऐसे षड्यंत्र में देश की वंशवाद और परिवारवाद पर आधारित पार्टियां भी उनका समर्थन कर रही हैं. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को और मेहनत और जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत है. वहीं यूसीसी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यूसीसी सभी के लिए समानता और न्याय तय करेगा. एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए देश में एक विधान की जरूरत है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्तमान हेमंत सरकार की विफलताओं और वादाखिलाफी पर भी निशाना साधा. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद विद्यूत वरण महतो के साथ कई कार्यकर्ता शामिल हुए.