जमशेदपुरः भाजपा की जमशेदपुर महानगर इकाई ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस मनाया. इसको लेकर जमशेदपुर महानगर के भाजपा के 28 मंडलों में अलग-अलग कार्यक्रम हुए. मुख्य समारोह साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इसमें विशेष रूप से उपस्थित हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा और पार्टी को लोकतांत्रिक मूल्यों पर चलने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी करार दिया.
ये भी पढ़ें-BJP Foundation Day: झारखंड में कुछ इस तरह भाजपा ने मनाया स्थापना दिवस
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार की मौजूदगी में जिला कार्यालय में झंडोत्तलन के बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने जिला कार्यालय से पदयात्रा भी निकाली. पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ता अपने हाथों में भाजपा का ध्वज लेकर भारतीय जनता पार्टी के जयकारे लगाते चल रहे थे. पदयात्रा संपन्न होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई दी. इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों पर चलने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. अपने लोकतांत्रिक मूल्यों की वजह से ही यह अपनी स्थापना के बाद से उत्तरोत्तर आगे बढ़ती चली जा रही है. इसके विपरीत वंशवादी पार्टियां अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहीं हैं.
पूर्व सीएम रघुवर दास ने भाजपा की स्थापना की चर्चा करते हुए कहा कि 1951 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी. आपातकाल के बाद जनता पार्टी का जब गठन हुआ तो लोकतंत्र की रक्षा के लिए भारतीय जनसंघ जनता पार्टी में शामिल हो गई, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद भी जब देश की दशा एवं दिशा में सुधार नहीं आया तो अंतत: 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की नींव पड़ी.
रघुवर दास ने कहा कि 42 वर्ष के सफर में जिन महान विभूतियों के पदचिह्नों पर चलते हुए भाजपा आज दुनिया की सबसे पार्टी बनी है, उनमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी आज हमारे बीच नहीं है. भाजपा को जिन नेताओं का सफल नेतृत्व मिला है, उनमें श्री लालकृष्ण आडवाणी, वेंकैय्या नायडू और राजनाथ सिंह आदि शामिल रहे हैं. आज माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सर्वोच्च सत्ता और राजनीति के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच चुकी है. कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा के बाद सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी सुना. इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवेंद्र सिंह,अभय सिंह,चंद्रशेखर मिश्रा,रामबाबू तिवारी,राजेश शुक्ला,डॉ राजीव कुमार,राजन सिंह,योगेश मल्होत्रा,राजकुमार सिंह,अनिल सिंह,कुलवंत सिंह बंटी आदि उपस्थित थे.