जमशेदपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने और संक्रमित रोगियों से आम इंसान के शरीर पर कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से बिरसानगर क्षेत्र में आयुष मंत्रालय द्वारा स्वीकृत होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया. बुधवार को भाजपा बिरसानगर मंडल अध्यक्ष राम प्रसाद के नेतृत्व में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा (इम्यूनिटी बूस्टर) का निशुल्क वितरण क्षेत्र के करीब पांच सौ लोगों के बीच किया गया.
ये भी पढ़ें: पलामूः गैंगस्टर कुणाल सिंह की गोली मार कर हत्या, हिरासत में लिए गए तीन संदिग्ध
इस दौरान मौके पर उपस्थित जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से विभिन्न क्षेत्र के लोगों के बीच आयुष विभाग द्वारा स्वीकृत होम्योपैथिक दवा का वितरण किया जा रहा है. दवा के सेवन के फलस्वरूप शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना कम हो जाती है. दवा वितरण के दौरान दवा सेवन की विधि बताई गई और लोगों से योग अपनाने की अपील की गई. इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, राकेश सिंह, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष श्रीराम प्रसाद, डॉ एसके दास, डॉ नागेंद्र शर्मा, अनूप कुमार सिंह, तजिंदर सिंह जोनी, अनिल अग्रवाल, लक्ष्मी मिर्धा, रौशन सिंह, चित्रलेखा देवी और अन्य उपस्थित रहे.