जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. वहीं इसी बहाने भाजपा ने सरकार पर हमला किया है. भाजपा ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एमजीएम अधीक्षक और उपाधीक्षक पर कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा पार्टी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से इस्तीफा देने की मांग की है.
और पढ़ें- कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, 76 पहुंची संक्रमित लोगों की संख्या
इस मामले में महानगर भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने इसी बहाने राज्य सरकार और स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता पर निशाना साधा है. दिनेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का पिछले डेढ़ महीने का कार्यकाल पूरी तरह फ्लॉप रहा. बन्ना गुप्ता सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं. दिनेश कुमार ने कहा कि एमजीएम अस्पताल में महिला के साथ दुष्कर्म मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता संवेदनहीन बन रहे हैं. उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच और फास्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की मांग उठाई है.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की इस्तीफे की मांग की है. वहीं इस मामले को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त रवि शकंर से शुक्ला 14 मार्च को मिलेगा.