जमशेदपुरः भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में जमशेदपुर महानगर में जन सुविधाओं के क्षेत्र में फैली कुव्यवस्था के खिलाफ जिला मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मंडलों से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हाथों में तख्ती, बैनर लेकर साकची पुराना किताब गोलचक्कर से पैदल मार्च करते हुए साकची बंगाल क्लब होते हुए जुबली पार्क गोलचक्कर से उपायुक्त कार्यालय तक गए. इस दौरान लोगों ने कहा कि जमशेदपुर शहर में जन सुविधाओं का घोर अभाव है. इस कारण शहर में डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर फैल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग, रघुवर दास के खिलाफ भी नारेबाजीः इस दौरान लोगों ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिले में अपाहिज हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जिम्मेदार बताया और इस्तीफे की मांग की. डीसी ऑफिस के समक्ष जुटे लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके समर्थकों के द्वारा सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में विकास कार्यों में जमीन कब्जा करने की नीयत से काम में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है. रघुवर दास समर्थित सूर्य मंदिर समिति के द्वारा जनता को दिग्भ्रमित कर पिछले दिनों उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जो प्रदर्शन किया गया था उसके प्रतिकार के रूप में आज तीन गुना अधिक संख्या में जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों से जन समूह ने आज डीसी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया है.
डीसी को सौंपा ज्ञापनः भाजमो नेताओं ने डीसी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा की जनसुविधाओं की बदहाली से जनजीवन त्रस्त है. नागरिक सुविधाओं में ना तो शुद्ध पेयजल उपलब्ध है, ना ही नियमित बिजली. उद्योगिक नगरी होने के बावजूद शहर की सड़कों का बुरा हाल है. साफ-सफाई की स्थिति दयनीय है. शहर में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित अन्य वायरल फीवर से जनता कराह रही है. अस्पताल में इलाज के लिए बेड नहीं है. शहर के तीन निकायों के द्वारा ना तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है, ना तो लार्वा प्रतिरोधक की व्यवस्था की जा रही है. घरों के आगे जलजमाव से लोग परेशान हैं. तीन निकायों में सफाई संवेदक द्वारा जितने कर्मचारी निविदा अनुसार रखने हैं, उतने नहीं रखे जा रहे हैं.
इन मांगों पर ध्यान कराया आकृष्टः भाजमो नेताओं ने कहा की सफाई कर्मचारियों की बायोमेट्रिक सिस्टम द्वारा हाजिरी की सुविधा सुनिश्चित की जानी चाहिए. वहीं महानगर अंतर्गत जितनी सड़कें जर्जर स्तिथि में हैं उनकी अविलंब मरम्मत करवाकर नवीकरण किया जाना चाहिए. हाट बाजार, पार्किंग, पार्क, खेल के मैदान, व्यायामशाला, पुस्तकालय, वाचनालय और पर्यावरण संरक्षण पर काम करने की जरूरत है. नो इंट्री के समय कंपनी के भारी वाहन शहर में प्रवेश करते हैं. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और जानमाल को नुकसान पहुंचता है. उन्होंने मांग की कि शहर में अवस्थित सभी कंपनियों के आसपास सड़क पर भारी वाहन पार्किंग पर रोक लगाई जाए.
एमजीएम की व्यवस्था में हो सुधारः कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लचर व्यवस्था की जांच की मांग की गई. बताया गया की डाक्टरों द्वारा लिखी गई पर्चेी के अनुसार दवाओं का घोर अभाव है. 108 नंबर एंबुलेंस मालिकों द्वारा फोन करने पर प्राइवेट एंबुलेंस मालिकों द्वारा फोन कर दोहन किया जाता है. निजी विद्यालयों में बीपीएल कोटे के गरीब बच्चों का नामांकन पारदर्शी तरीके से कराने की मांग की गई.
विधी व्यवस्था पर भी उठाए सवालः विधी व्यवस्था के संबंध में कहा गया की प्रतिदिन महिलाओं के साथ छिनतई, गोली चलने की घटना पर अंकुश लगाते हुए असमाजिक तत्वों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित हो. भाजमो नेताओं ने चेतावनी दी की यूआईएसएल( पूर्व में जुसको), तीनों निकायों, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए अन्यथा जन आक्रोश बढ़ने के साथ ही जन आंदोलन का दंश जिला प्रशासन को झेलना पड़ेगा.प्रदर्शन का नेतृत्व जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने किया.