ETV Bharat / state

जमशेदपुर: मुसाबनी के बेनाशोल बना कंटेंनमेंट जोन, लोगों को घरों में रहने की सलाह - बेनाशोल पंचायत कंटेंनमेंट जोन में तब्दील

पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड स्थित बेनशोल पंचायत को कंटेंमेंट जोन बनाया गया है. यहां कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस क्षेत्र में बैरिकेडिंग किया गया है. सभी संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री पुलिस निकाल ली है और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा है.

Benashol Panchayat becomes Containment Zone of Jamshedpur
बैरिकेडिंग करते लोग
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 12:46 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल पंचायत में कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. कंटेंनमेंट क्षेत्र का प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक और थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने निरीक्षण किया. मुसाबनी के बेनशोल पंचायत के कंटेंमेंट जोन में बैरिकेडिंग कर दी गई है. सभी संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री पुलिस निकाल ली है और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी मुसाबनी की ओर से कंटेंनमेंट जोन के निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया है. पंचायत भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा. बीडीओ को सर्विलांस टीम के साथ बैठक करके 24 घंटे के अंदर सर्वे कार्य निर्धारित फॉर्मेट में देने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही उक्त क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी हेतु कर्मियों और स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

और पढ़ें- धोनी के संन्यास की खबरों पर बोलीं साक्षी, पता नहीं कहां से आती हैं ये खबरें

बीडीओ ने बताया कि सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों के आलोक में प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु घर-घर सर्वे का कार्य किया जाएगा. कंटेंनमेंट जोन में मेडिकल टीम घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जांच करेगी. कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त वॉलिंटयर की मदद से आवश्यकता अनुरूप कंटेंमेंट क्षेत्र में घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा.

इस क्षेत्र में आवाजाही पूर्णतः वर्जित रहेगी. बीडीओ और थाना प्रभारी ने सभी लोगों से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें. अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलें. थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम हैं. कंटेंनमेंट जोन के सभी लोग होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. साथ ही संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सैनिटाइजेशन भी नियमित कराया जाएगा.

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल पंचायत में कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. कंटेंनमेंट क्षेत्र का प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक और थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने निरीक्षण किया. मुसाबनी के बेनशोल पंचायत के कंटेंमेंट जोन में बैरिकेडिंग कर दी गई है. सभी संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री पुलिस निकाल ली है और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी मुसाबनी की ओर से कंटेंनमेंट जोन के निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया है. पंचायत भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा. बीडीओ को सर्विलांस टीम के साथ बैठक करके 24 घंटे के अंदर सर्वे कार्य निर्धारित फॉर्मेट में देने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही उक्त क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी हेतु कर्मियों और स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

और पढ़ें- धोनी के संन्यास की खबरों पर बोलीं साक्षी, पता नहीं कहां से आती हैं ये खबरें

बीडीओ ने बताया कि सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों के आलोक में प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु घर-घर सर्वे का कार्य किया जाएगा. कंटेंनमेंट जोन में मेडिकल टीम घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जांच करेगी. कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त वॉलिंटयर की मदद से आवश्यकता अनुरूप कंटेंमेंट क्षेत्र में घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा.

इस क्षेत्र में आवाजाही पूर्णतः वर्जित रहेगी. बीडीओ और थाना प्रभारी ने सभी लोगों से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें. अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलें. थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम हैं. कंटेंनमेंट जोन के सभी लोग होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. साथ ही संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सैनिटाइजेशन भी नियमित कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.