जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने टाटा स्टील (Tata Steel) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है कि टाटा स्टील प्रबंधन जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) के सपनों के खिलाफ काम कर रहा है. इस संदर्भ में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren) को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि झामुमो द्वारा कंपनी के खिलाफ किए जाने वाले आंदोलन का वो समर्थन करते हैं.
जमशेदपुर (Jamshedpur) दौरे पर आए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) टाटा प्रबंधन के खिलाफ जमकर बोला. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि टाटा सटील कंपनी (Tata Steel) के संस्थापक जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) ने जमशेदपुर शहर को बसाया था, उनके सपनों के शहर में टाटा कंपनी अब सिर्फ व्यापार कर रही है. उनके पदाधिकारी अपने संस्थापक के सपने को ही तोड़ रहे हैं और सामाजिक दायित्व को दरकिनार कर कमर्शियल रूप अपना रहे हैं. बन्ना गुप्ता ने बताय कि टाटा कमिन्स कंपनी को महाराष्ट्र शिफ्ट किया जा रहा है जिसका वे विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन को इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. कंपनी को दूसरे राज्य में शिफ्ट करना गलत होगा इस निर्णय से मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन जल्द! सीएम हेमंत सोरेन ने की बैठक
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जो भी कंपनी जमशेदपुर में है उन्हें बाहर शिफ्ट नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि टाटा प्रबंधन के इस फैसले का वे खुले तौर पर विरोध करते हुए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. उन्होंने झामुमो द्वारा आगामी 17 नवंबर को इस निर्णय के विरोध में किये जाने वाले प्रदर्शन और आंदोलन को भी अपना समर्थन दिए जाने की बात भी कही है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि सार्वजनिक स्थल जिसमे पार्क आदि शामिल हैं उन जमीनों को कंपनी से सरकार से 2 रुपये प्रति एकड़ लीज पर लिया है लेकिन कंपनी उसका भी व्यवसायीकरण कर रही है.