जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर क्षेत्र में स्थित उदानी जैन भवन में जमशेदपुर के विभिन्न समाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का अभिनंदन किया गया. मौके पर सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठन के लोग मौजूद रहे. इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने कोरोना के तीनों लहरों में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के किए गए कार्यों की सराहना की है.
इसे भी पढ़ें: मानगो को मंत्री की सौगातः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया 183 विकास योजनाओं का शिलान्यास
समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं दिल से काम करता हूं, यहां उपस्थित समाजसेवी लोग दिल से काम करते हैं. यदि दल और दिल मिलकर काम करने लगेंगे तो एक नए खूबसूरत समाज का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना जीवन जनता की सेवा में समर्पित कर दिया है. मुझ पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उनमें कोई सत्यता नहीं है, सभी आरोप बिल्कुल गलत और बेबुनियाद हैं. उन आरोपों से मैं बिल्कुल नहीं घबराता हूं. उन्होंने कहा मैं जनता का हूं और जनता के लिए संघर्ष करता रहूंगा और इससे मुझे कोई भी नहीं रोक सकता.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में तीन बार कोरोना की लहर आई और इस तीनों लहरों में उन्होंने निडरता पूर्वक जनता की सेवा के लिए कार्य किया. जबकि उस दौरान वे तीनों बार कोरोना पॉजिटिव हो गये थे लेकिन, उससे वह बिल्कुल भी नहीं घबराए. उन्होंने कहा कि जिंदगी की शुरुआत से ही वह जनता विशेषकर पीड़ित व पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष करते रहे हैं और उनका संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कुछ सामंती ताकतें अनर्गल बातें बोलकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही हैं जो कभी सफल नहीं होंगे.