जमशेदपुर: झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day 2022) पर जमशेदपुर सिदगोड़ा टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस कार्यक्रम में शिरकत की (Banna Gupta attended Program at Jamshedpur). स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच 50 लाख रुपये से ज्यादा की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त विजया जाधव और जिला के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा समेत पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे. सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश दिया.
ये भी पढ़ें: झारखंड स्थापना दिवस समारोह में दिखी झारखंड की सांस्कृतिक झलक, सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में रंगारंग कार्यक्रम
कार्यकम में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जॉब कार्ड का वितरण, DAY NULM के SEP घटक के तहत श्रण का वितरण, पीएम स्वनिधि का लाभ, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 3 लाभुकों को टेंट हाउस और होटल व्यवसाय के लिए ऋण दिया गया. साथ ही JSLPS अंतर्गत फुलो झानो आशीर्वाद योजना, क्रेडिट लिंकेज, मुद्रा लोन, वैक्सीन बॉक्स वितरण किया गया. वहीं श्रम विभाग की ओर से 2 महिलाओं को मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना एवं अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत 1 लाख 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई और सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से लाभुकों के बीच कंबल वितरण किया गया.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही ये बातें: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार झारखंडवासियों के हित में कई कल्याणाकारी योजनाएं संचालित कर रही है और बिना किसी भेदभाव के इसका लाभ लोगों को दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सर्वजन पेंशन जैसी योजना से किसी जात, धर्म या वर्ग का भेदभाव किए बिना सभी लोगों को जोड़ने का काम हमारी सरकार कर रही है. बालिकाओं के लिए सावित्री बाई फुले समृद्धि जैसी योजना है, वहीं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं एवं सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. सरकार विकास कार्यों को धरातल पर उतारते हुए राज्य को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है.