ETV Bharat / state

अपराधियों के हाथ से कमजोर पड़ रही हथकड़ियां, अपराधी हो जाते हैं फरार - हथकड़ियों से कैदी को खतरा

जमशेदपुर में पुलिस के पास हथकड़ियों की कमी हो गई है. आधे से ज्यादा हथकड़ियां खराब हो चुकी हैं. हथकड़ियों के कमजोर होने के कारण  कई अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते है.

जमशेदपुर में हथकड़ियों की कमी
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 7:51 PM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी में अपराधियों को अब हथकड़ी नहीं लगाई जा रही है. जिसकी वजह यह है कि जिला पुलिस के पास इतनी हथकड़ियां ही नहीं बची हैं कि वह सभी अपराधियों को पहना सके. पड़ताल में ये पता चला है कि साकची थाना, बिस्टुपुर थाना, टेल्को थाना, साइबर थाने में 2 से 3 हथकड़ियां ही बची है.

देखें पूरी खबर

लौहनगरी के कई थानों में हथकड़ी या तो टूट चुकी है या तो जंग खा रही है. बारिश के मौसम में 100 से ज्यादा हथकड़ियां बर्बाद हो जाती है. जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर पुलिस लोहे से बनी हथकड़ी खरीदती है. इन हथकड़ी को नमी से बचाने पर ज्यादा समय तक चलती है. नमी लगने पर ये हथकड़ियां जल्द ही खराब हो जाती हैं. कभी-कभी पुरानी हथकड़ियों से कैदी को खतरा भी बन सकता है. हालांकि जानकारों का मानना है कि पुलिस को स्टील के हथकड़ी का उपयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- झारखंड से बिहार के लिए रवाना हुई पहली सौर ऊर्जा ट्रेन, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं

हथकड़ी के सवाल पर जिला पुलिस के सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम सामानों की देख-रेख करती है. जरूरत पड़ने पर इनकी पूर्ति की जाती है. एक प्रोसेस के माध्यम से इन सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है. किसी भी कैदी के बारे में आशंका होने पर विशेष सुरक्षा बरती जाती है.

जमशेदपुरः लौहनगरी में अपराधियों को अब हथकड़ी नहीं लगाई जा रही है. जिसकी वजह यह है कि जिला पुलिस के पास इतनी हथकड़ियां ही नहीं बची हैं कि वह सभी अपराधियों को पहना सके. पड़ताल में ये पता चला है कि साकची थाना, बिस्टुपुर थाना, टेल्को थाना, साइबर थाने में 2 से 3 हथकड़ियां ही बची है.

देखें पूरी खबर

लौहनगरी के कई थानों में हथकड़ी या तो टूट चुकी है या तो जंग खा रही है. बारिश के मौसम में 100 से ज्यादा हथकड़ियां बर्बाद हो जाती है. जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर पुलिस लोहे से बनी हथकड़ी खरीदती है. इन हथकड़ी को नमी से बचाने पर ज्यादा समय तक चलती है. नमी लगने पर ये हथकड़ियां जल्द ही खराब हो जाती हैं. कभी-कभी पुरानी हथकड़ियों से कैदी को खतरा भी बन सकता है. हालांकि जानकारों का मानना है कि पुलिस को स्टील के हथकड़ी का उपयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- झारखंड से बिहार के लिए रवाना हुई पहली सौर ऊर्जा ट्रेन, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं

हथकड़ी के सवाल पर जिला पुलिस के सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम सामानों की देख-रेख करती है. जरूरत पड़ने पर इनकी पूर्ति की जाती है. एक प्रोसेस के माध्यम से इन सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है. किसी भी कैदी के बारे में आशंका होने पर विशेष सुरक्षा बरती जाती है.

Intro:एंकर--लौहनगरी में अपराधियों के भीतर हथकड़ी की पनाह खत्म होती जा रही है.जिला पुलिस के पास इतनी हथकड़ी ही नहीं बची है कि वे सभी अपराधियों को हथकड़ी पहना सके.लौहनगरी में ईटीवी भारत की टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो साकची थाना,बिस्टुपुर थाना,टेल्को थाना,साइबर थाणे में 2 से 3 हथकड़ी ही बची है.जबकि हर रोज जिले के सभी थानों से सैकड़ों अपराधियों को जेल ले जाने की जिम्मेवारी है.पेश है यह रिपोर्ट।


Body:वीओ1--लौहनगरी के कई थानों में हथकड़ी या तो टूट चुकी है.या तो जंग खा रही है.बारिश के मौसम में सौ से ज्यादा हथकड़ीयां बर्बाद हो जाती है.ईटीवी भारत की टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो जो सच सामने आया जमशेदपुर पुलिस लोहे से बनी हथकड़ी खरीदती है.इन हथकड़ी को नमी से बचाने पर ज्यादा समय तक चलती है.नमी लगने पर ये हथकड़ी जल्द ही खराब हो जाती है.कभी-कभार पुरानी हथकड़ीयों से कैदी को खतरा भी बन सकता है.मुख्य रूप से प्रशासन को स्टील के हथकड़ी का उपयोग करना चाहिए.
बाइट-- जोगेंद्र सिंह राठौर (लोहे के जानकार)
वीओ2--हथकड़ी के सवाल पर जिला पुलिस के सिटी एसपी की मानें तो डिपार्टमेंट की टीम के द्वारा सामानों की देख-रेख की जाती है.जरूरत पड़ने पर इनकी पूर्ति की जाती है.एक प्रोसेस के माध्यम से इन सभी गतिविधियों पर नज़र रखी जाती है.किसी भी कैदी के बारे में आशंका होने पर विशेष सुरक्षा बरती जाती है.
बाइट--सुभाषचंद्र जाट(सिटी एसपी जमशेदपुर)





Conclusion:बहरहाल कुख्यातों के हाँथों में कमजोर पड़ रही है हथकड़ी जिले में हथकड़ी के कमजोर होने के कारण कई बार अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं.जरूरत है जिला पुलिस अपराधियों को चंगुल में रखने के लिए हथकड़ी जैसी छोटी चीजों का ध्यान रखे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.