जमशेदपुरः लौहनगरी में अपराधियों को अब हथकड़ी नहीं लगाई जा रही है. जिसकी वजह यह है कि जिला पुलिस के पास इतनी हथकड़ियां ही नहीं बची हैं कि वह सभी अपराधियों को पहना सके. पड़ताल में ये पता चला है कि साकची थाना, बिस्टुपुर थाना, टेल्को थाना, साइबर थाने में 2 से 3 हथकड़ियां ही बची है.
लौहनगरी के कई थानों में हथकड़ी या तो टूट चुकी है या तो जंग खा रही है. बारिश के मौसम में 100 से ज्यादा हथकड़ियां बर्बाद हो जाती है. जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर पुलिस लोहे से बनी हथकड़ी खरीदती है. इन हथकड़ी को नमी से बचाने पर ज्यादा समय तक चलती है. नमी लगने पर ये हथकड़ियां जल्द ही खराब हो जाती हैं. कभी-कभी पुरानी हथकड़ियों से कैदी को खतरा भी बन सकता है. हालांकि जानकारों का मानना है कि पुलिस को स्टील के हथकड़ी का उपयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- झारखंड से बिहार के लिए रवाना हुई पहली सौर ऊर्जा ट्रेन, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं
हथकड़ी के सवाल पर जिला पुलिस के सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम सामानों की देख-रेख करती है. जरूरत पड़ने पर इनकी पूर्ति की जाती है. एक प्रोसेस के माध्यम से इन सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है. किसी भी कैदी के बारे में आशंका होने पर विशेष सुरक्षा बरती जाती है.