जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रंकनी मंदिर के पास सोमवार की सुबह ऑटो पलटने से कई स्कूली बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया.
जहां कुछ बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. वहीं, 3 बच्चों को अधिक चोट लगने के कारण टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से ऑटो को जब्त कर लिया है, हालांकि ऑटो चालक अभी भी फरार है.
ये भी देखें -क्षेत्र भ्रमण पर निकले सरयू राय, कहा- लोगों की सहूलियत के लिए जारी करेंगे टोल फ्री नंबर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कदमा में डीबीएमएस स्कूल के बच्चों को लेकर ऑटो चालक स्कूल जा रहा था. रंकिनी मंदिर के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, उस वक्त ऑटो में 9 बच्चे सवार थे. ऑटो में सवार सभी बच्चे 10 वर्ष से कम उम्र के हैं. वहीं, ऑटो पलटा देख स्थानीय लोगों ने ऑटो में दबे बच्चों को उठाकर टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया.