जमशेदपुर: शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर छह स्थित एक चिकेन दुकानदार पर उस्तरा से हमला कर लक्षमण नाम के व्यक्ति ने उसे घायल कर दिया. रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया.
घटना के बाद घायल प्रकाश को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल ने बताया कि उसके बस्ती में रहने वाला लक्ष्मण उससे हर महीने पांच हजार रुपये रंगदारी लेता है. इससे पहले भी वह चार बार रंगदारी ले चुका है.
ये भी पढ़ें-पुलिस को नई आधारभूत सुविधा मिलने का रास्ता हुआ साफ, डीआईजी रांची ने जांच कर आईजी प्रोविजन को भेजी रिपोर्ट
प्रकाश ने बताया कि पिछले दो दिनों से लक्षमण उससे रंगदारी की रकम मांग रहा था, लेकिन कोरोना काल में आमदनी कम होने के कारण वह पैसे नहीं दे सका. इसी कारण लक्षमण ने उसके गले पर उस्तरा चला दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.