जमशेदपुरः जमशेदपुर पुलिस ने करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह पर हुए बम से हमले के मामले में एक अभियुक्त निसार हसन उर्फ निशु को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से हुई है.
ये भी पढ़ें- रांचीः लव जिहाद के खिलाफ करणी सेना ने निकाला कैंडल मार्च, निकिता को दी श्रद्धांजलि
इस सबंध में एसएसपी डॉ. तमिल वाणन से बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिष्टुपुर के धातकीडीह में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है. उसी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और उस संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने ले आई. इस दौरान आरोपी के पास से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सोनारी थाना क्षेत्र स्थित भूतनाथ मंदिर के पास करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह पर हत्या करने के उद्देश्य से बम से हमला करने में वह शामिल था.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसी की टीम ने बम से हमला किया था. इसके साथ ही उसने बताया कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से दस हजार की रंगदारी की भी मांग की थी. उसको लेकर थाने में मामला भी दर्ज किया गया. एसएसपी ने बताया कि वह और भी घटना करने की फिराक में थे. लेकिन इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया.
आपको बता दें कि बीते सात दिसंबर को सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत भूतनाथ मंदिर के पास कार से करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने बम से हमला किया था. हालांकि इस घटना में वे बाल-बाल बच गए थे.